देश

उत्तराखंड के बाद जम्मू-कश्मीर में मचैल माता यात्रा के दौरान मची तबाही, 13 की मौत 300 से ज्यादा लोग लापता!

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से मची अफरा तफरी। 13 लोगों की मौत राहत और बचाव कार्य जारी।

उत्तराखंड के धराली के बाद अब गुरुवार 14 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भी बादल फट गया। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 से अधिक लोग लापता है। लोग यहां मचैल माता मंदिर की यात्रा के लिए इकट्ठे हुए थे तभी अचानक बादल फटा और लोग पानी में बह गए। सुरक्षाबल और स्थानीय नागरिक लगातार राहत और बचाव के कार्यों में लगे है। कई लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और घायलों को उपचार के लिया अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बदल फटने आई बाढ़, हर तरफ मची तबाही।

मचैल माता यात्रा के दौरान फटा बादल

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के पड्डर सब डिवीज़न के चिशोती गांव में मचैल माता मंदिर के पास आज दोपहर करीब 12:30 बजे बादल फट गया जिसके बाद कई लोग पहाड़ों से आए पानी और मलबे की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही गृह मंत्रालय ने 2 NDRF टीमों को बचाव स्थल पर रवाना किया। 90 सदस्यीय इस दल में बचाव दल के कर्मियों के अलावा तकनीकी दल के सदस्य भी शामिल हैं। इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षाबलों की टीमों ने बचाया है। लोग हर साल इस क्षेत्र में मचैल माता मंदिर के लिए होने वाली यात्रा के लिए आते है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में रास्ते बने बाधा

इस इलाके में सुरक्षाबलों की टीमों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना कठिन हो रहा है। यहां के गांव में आबादी भी काफी अधिक है और बादल फटने के बाद आधे से ज्यादा गांव बह गया और रास्ते बुरी तरह तबाह हो गए है। रेस्क्यू टीमों को मौके पर पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसके बाद अब रेस्क्यू टीम हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचाने की कोशिश कर रही है और मेडिकल टीम को तैयार किया गया है।

यह भी पढ़ें: एक बार फिर बंद हुई केदारनाथ यात्रा, प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने की उपायुक्त से बात

बादल फटने की घटना का पता लगते ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज कुमार शर्मा से बात की जिसके बाद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि चशोती क्षेत्र में बादल फटने की एक बड़ी घटना हुई है, जिससे भारी जनहानि होने की आशंका है। प्रशासन कार्रवाई में तुरंत जुट गया है और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है। उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन किया जा रहा है और आवश्यक बचाव एवं चिकित्सा प्रबंधन व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश के 17 जिले और 200 से अधिक गांव आए बाढ़ की चपेट में। मुख्यमंत्री ने 11 मंत्रियों की टीम को स्थिति संभालने के दिए आदेश।

क्या है मचैल माता तीर्थयात्रा

मचैल माता मंदिर मां दुर्गा का मंदिर है। यह किश्तवाड़ जिले के मचैल गांव में 9500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। हर साल इन्हीं दिनों माता के मंदिर के लिए तीर्थयात्रा आयोजित होती है। इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं। यह 25 जुलाई से 5 सितंबर तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार की बड़ी सौगात 3% तक बढ़ेगा 1.12 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों का DA!

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button