जमशेदपुर से सामने आया है एक दिल दहला देने वाला मामला जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जहाँ पर एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी और अपनी 2 मासूम बेटियों को बेहरमी से मारा, उसी रात एक टूशन टीचर की लाश के साथ दुष्कर्म भी किया गया था। इस अपराद की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सीधे कहा ” यह दरिंदा जीने के लायक नहीं हैं “
हत्या करने के लिए की थी यह खौफनाक योजना
आरोपी दीपक ने इस अपराध को अंजाम देने से पहले अपने घर में एक छोटी सी पार्टी रखवाई थी। पुलिस की जांच के दौरान यह सामने आया की उसने हत्या की यह योजना पहले से ही बना के राखी थी। पार्टी ख़तम होने के बाद उसने हथोड़े से अपनी बीवी और 2 बेटियों के सर पर मार दिया।
टूशन टीचर की लाश के साथ किया था रेप
हत्या करने के बाद दीपक ने एक और बहुद्दा कदम उठाया उसने टूशन टीचर रिया की लाश के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक उसने यह काम करने के लिए पावर टेबलेट ली थी ताकि वो अपनी हवस को बुझा सके। यह अपराध न केवल कानून बल्कि इंसानियत के भी खिलाफ हैं।
पुलिस ने की गिरफ़्तारी
चार हत्या करने के बाद दीपक अपनी बुलेट बाइक लेके फरार हो गया था। लेकिन पुलिस ने तीर्व करवाई करी और उसे कुछ ही घंटो में पकड़ लिया। पूछ्तात के दौरान उसने अपने सारे गुन्हा मान लिए और बताया की वह अपने परिवार से नाराज़ था और रिया से प्रेम करता था।
अदालत ने दी अपनी टिप्पणी
मामले की सुनवाई करते दौरान आरोपी की मानसिकता पर भी सवाल उठाये गए हैं की यह यह आदमी न केवल कानून के लिए बल्कि इंसानियत के लिए और समाज के लिए भी खतरा हैं। अदालत में आरोपी के लिए फ़ासी की मांग की हैं जिसमे अगली सुनवाई के दौरान फैसला किया जाएगा।
समाज के लिए भी हैं चेतावनी
यह पूरा मामला एक आपराध ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी एक बड़ी चेतावनी है की एक इंसान की घ्रिडा किस हद तक गिर सकती हैं। इससे यह साबित हुआ की मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक संवाद और सामाजिक जागरूकता पर गंभीरता से ध्यान दें ताकि ऐसे अपराधों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
Also Read : CUET UG 2025 में घटे 100% स्कोरर, कटऑफ में आ सकती है भारी गिरावट