राजनीति

Himachal Pradesh: मंडी में बाढ़ का कहर, Kangana Ranaut की गैरमौजूदगी पर उठे सवाल, खुद बताई ये वजह

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भीषण बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी हैं, लेकिन इलाके के लोगों की निगाहें अब भी अपने जनप्रतिनिधियों की ओर टिकी हैं। खासतौर पर मंडी से सांसद और अभिनेत्री Kangana Ranaut की अब तक क्षेत्र में गैरहाजिरी पर सवाल उठ रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक हलकों तक चर्चा तेज हो गई है।

himachal

तीन दिनों से मंडी और उसके आसपास के इलाकों में बाढ़ का संकट बना हुआ है। सड़कों, पुलों और कनेक्टिविटी के साधनों को भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर राहत अभियान चलाया जा रहा है, मगर इस बीच स्थानीय लोग यह जानना चाह रहे हैं कि उनकी सांसद अब तक मैदान में क्यों नहीं उतरीं।

सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ते हुए कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नहीं पहुंच पाईं क्योंकि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने उन्हें सलाह दी थी कि जब तक कनेक्टिविटी पूरी तरह बहाल नहीं हो जाती, तब तक वहां जाना सुरक्षित नहीं होगा।

Kangana Ranaut ने लिखा, “हिमाचल प्रदेश हर साल बाढ़ जैसी आपदाओं से जूझता है, यह बेहद दुखद है। मैंने मंडी के सराज और अन्य क्षेत्रों में जाने की योजना बनाई थी, लेकिन जयराम जी ने सलाह दी कि जब तक रास्ते और संचार व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो जाती, तब तक रुकना बेहतर होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि मंडी के जिला प्रशासन द्वारा इलाके में रेड अलर्ट जारी किया गया है और जब तक प्रशासन की ओर से उन्हें अनुमति नहीं मिलती, वे दौरा नहीं करेंगी।

“मैं प्रशासन की मंजूरी का इंतजार कर रही हूं और जैसे ही स्थिति ठीक होती है, मैं स्वयं लोगों के बीच पहुंचूंगी,” उन्होंने अपने बयान में जोड़ा।

जब मीडिया ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जयराम ने संक्षिप्त रूप से कहा, “हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं। जिनकी चिंता नहीं है, उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा।”

यह पहली बार नहीं है जब Kangana Ranaut की आपदा के दौरान अनुपस्थिति पर सवाल उठे हैं। पिछले वर्ष 2023 में भी मंडी में बारिश से हुए नुकसान के समय Kangana Ranaut की देरी से पहुंचने को लेकर आलोचना हुई थी। मौजूदा स्थिति में सराज और मंडी क्षेत्र में कई सड़कों और पुलों के बह जाने से आवागमन बाधित है, जिससे पहुंचना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं, लेकिन जनता अपने जनप्रतिनिधियों की सक्रियता की भी अपेक्षा कर रही है। आने वाले दिनों में कंगना के दौरे पर सभी की नजरें टिकी हैं।

अन्य खबरें : भूस्खलन के कारण केदारनाथ धाम यात्रा पर लगी अस्थाई रूप से रोक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button