
देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपना IPO लाने वाली है। RIL अपनी टेलीकॉम कंपनी Jio infocomm को शेयर बाजार में लिस्ट करने की तैयारी कर रही है। SEBI के नियम जियो के IPO में बाधा बन रहे थे जिसके बाद कंपनी ने SEBI से अनौपचारिक बातचीत भी की थी। अब SEBI ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नियमों में बदलाव का प्रस्ताव रखा है जिसके बाद जल्द ही जियो का IPO आने की उम्मीद जताई जा रही है। निवेशक लंबे समय से इस IPO का इंतेज़ार कर रहे है। 29 अगस्त को RIL की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित होगी जिसमें मुकेश अंबानी जियो के IPO से जुड़ा बड़ा ऐलान कर सकते है।
यह भी पढ़ें: सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में मुकेश अंबानी, जल्द आयेगा Jio का 52000 करोड़ रूपये का IPO
क्या SEBI का नया प्रस्ताव
बाजार विनियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने आगामी IPO को लेकर नियमों में ढील दी है। SEBI के इस कदम का सीधा फायदा जियो को मिल सकता है। नए नियम के मुताबिक जिन कंपनियों का पोस्ट IPO मार्केट कैपिटलाइजेशन (Mcap) 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक होगा, उन्हें अपनी इक्विटी का 8% हिस्सा बेचना होगा। अभी तक यह न्यूनतम सीमा 10% थी। इसके साथ ही जिन कंपनियों का पोस्ट IPO मार्केट कैपिटलाइजेशन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है उनके लिए यह हिस्सेदारी सिर्फ 2.75% की है जबकि 5 लाख करोड़ से अधिक वैल्यू वाली कंपनी का न्यूनतम ऑफर घटाकर 2.5% कर दिया गया है, जो पहले 5% था।
यह भी पढ़ें:इस हफ्ते IPO बाजार में मचेगी हलचल, लॉन्च होंगे 10 नए IPO, निवेशकों को मिलेगा कमाई का बड़ा मौका।
जियो को होगा फायदा
SEBI का यह फैसला मुकेश अंबानी की कंपनी जियो के लिए फायदेमंद साबित होगा। जियो की वैल्यू 1.04 लाख करोड़ है। अगर मौजूदा नियमों पर ध्यान दे तो जियो को कम से कम 5% हिस्सेदारी बेचना होगी जिसके लिए जियो को करीबन 6 बिलियन डॉलर का IPO लाना पड़ेगा जो की काफी बड़ा है। SEBI के नए प्रस्ताव के बाद अब जियो 2.5% हिस्सेदारी बेचकर 3 बिलियन डॉलर जुटा सकती है
यह भी पढ़ें: ऐसे देख Patel Retail IPO Allotment Status, 95% के सब्सक्रिप्शन के साथ IPO ने मचाई धूम!
AGM बैठक पर निवेशकों की नजर
2019 की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में मुकेश अंबानी ने कहा था कि वे आने वाले पांच साल में अपनी दूरसंचार कंपनी जियो और अपनी खुदरा क्षेत्र की यूनिट रिलायंस रिटेल का IPO लाने पर विचार करेंगे। तबसे निवेशक बेसब्री से जियो के IPO की संभावित समय सीमा और मूल्यांकन पर स्पष्टता का इंतज़ार कर रहे हैं। निवेशक उम्मीद कर रहे है कि 29 अगस्त को आयोजित होने वाली RIL की AGM के दौरान मुकेश अंबानी जियो के IPO से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा कर सकते है।