रामपुर में रहस्यमय मौत का मामला गरमाया, 15 दिन बाद कब्र से निकला सलमा का शव
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 12 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला के शव मिलने की गुत्थी सुलझाती हुई पुलिस रामपुर भी आ पहुंची है

रामपुर के मिलक खानम थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी सलमा का निकाह रामपुर के अजीम नगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल का मझरा निवासी कारी बशीर अहमद से हुआ था, बशीर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किसी मदरसे में इमाम है और उसकी पत्नी सलमा की मौत के बाद परिजन उसे लेकर गृह जनपद रामपुर लाए थे और उसका दफन भी कर दिया गया था.
अब मृतका के परिजनों ने बशीर अहमद पर परिजनों के साथ षडयंत्र कर हत्या करने का आरोप लगाया हुआ है उनका कहना है बशीर सलमा को दहेज के लिए बहुत प्रताड़ित करता था, जिसके चलते उसने सलमा को सूजे से गोदकर और तेजाब पिलाकर मौत के घाट उतार दिया था.
रामपुर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 12 जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला के शव मिलने की गुत्थी सुलझाती हुई पुलिस रामपुर भी आ पहुंची है, इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस ने रामपुर पुलिस की ओर मदद का हाथ बढ़ाया हुआ है रामपुर पुलिस ने सलमा की डेड बॉडी को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भी भेज दिया गया है.
मृतक विवाहित सलमा के भाई रागिब के अनुसार उसके बहनोई बशीर अहमद ने उसकी बहन सलमा की हत्या कर दी थी, उसने बताया जब डेड बॉडी हमारे यहां रामपुर पहुंची और महिलाओं ने उसको दफन से पहले नहलाने के लिए ले गए तब उसके शरीर पर सुराखों के निशान भी थे शरीर में जगह-जगह सुराग भी किए गए थे गोद भी गया था शरीर के बहुत से अंग ऐसे हैं जहां फोटोग्राफी भी नहीं की जा सकती थी.
बेरहमी से दिया वारदात को अंजाम
उन्होंने यह भी बताया कि उसका होटल है कबाब बनाने का कबाब बनाने वाला जो सूजा होता है उसे शरीर में घोंपा गया है इसके अलावा सलमा की टांग भी टूटी हुई थी और हाथ पैरों में सुराख भी थे, मृतका के भाई रागिब के अनुसार शादी के दो-तीन साल तक सब कुछ ठीक-ठाक था उसके बाद सलमा को दहेज के लिए उत्पीड़न करना शुरू कर दिया गया और दहेज की मांग करते थे उसके साथ मारपीट भी करते थे और जो कुछ हाथ में आता था वह सलमा को देकर जोर से मार देते थे.
इसके अलावा मृतका के भाई ने कहा आरोपी वशीर का और महिलाओं के साथ अफेयर भी है और वह एक मदरसा चलाता है मदरसे में आने वाले बच्चों के साथ भी काफी गलत काम करता है खासतौर पर जो लड़कियां मदरसे में पढ़ने आती हैं उनके साथ गलत हरकतें भी करता है, उन्होंने बताया कि इसके मदरसे का कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं हुआ है उन्होंने बशीर पर कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई हुई है.
मृतका के भाई ने लगाए ये गंभीर आरोप
मृतका के भाई ने यह आरोप भी लगाया है कि सलमा को मारा पीटा गया था और वहां पर बशीर के तीन-चार भाई भी हैं उसको तेजाब भी पिलाया गया कमरा बंद करके और म्यूजिक लाउड बजाकर घटना को अंजाम दिया गया था। मृतक विवाहिता सलमा की एक 7 साल की बेटी है जिसे पूरा वाक्या अपने मामा रागिब को बताया जब वे छत्तीसगढ़ पहुंचे.
उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले सलमा रामपुर से छत्तीसगढ़ गई हुई थी ससुराल वालों ने पूरी साजिश करके उसकी हत्या की है, सलमा की मौत 12 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई थी जब परिवार वाले वहां पहुंचे तो उन्होंने पूरा मामला जानकर बॉडी को लेकर रामपुर आए। जहां उसका दफन कर दिया गया और अब परिवार ने बशीर अहमद के खिलाफ एप्लीकेशन देकर पोस्टमार्टम की मांग रखी हुई है इसके बाद दफन की गई बॉडी को निकालकर उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

मायके के लोगों ने एसपी से लगाई गुहार
एसपी रामपुर ने यह भी बताया है कि मायके के लोग यहां पर आए हुए थे और मैंने कल ही जिलाधिकारी महोदय से रिक्वेस्ट किया है कि तत्काल इसका पोस्टमार्टम कराया जाना अनिवार्य है इस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा आदेश पारित भी किया गया है और आज उसका शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्रवाई भी की जा रही है.
मृतका के परिजनों ने बिलासपुर छत्तीसगढ़ में यह भी मांग की थी क्योंकि बॉडी यहां पर थी इसीलिए वह रिक्वेस्ट लेटर बिलासपुर एसपी तरफ से यहां भी आए थे। अब जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया जाएगा और जो भी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट होगी परिजन जिस हिसाब से भी कार्रवाई चाहेंगे विधिक कार्रवाई भी की जाएगी.
Also Read: संसद में आज से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा शुरू — सुरक्षा और नीति पर नए सवाल