संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से पहले बोले किरण रिजिजू “रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई” !

संसद के मानसून सत्र में सोमवार को भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए ‘पहलगाम आतंकी हमले’ पर दोपहर 12 बजे से चर्चा होगी। इस चर्चा लिए 16 घंटे का समय तय किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर होने वाली इस चर्चा से ठीक पहले केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे सियासत के गलियारों में बवाल मच गया। किरण रिजिजू ने इस बार रामायण के एक प्रसंग की चर्चा की हैं।
क्या बोले किरण रिजिजू
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू अपने एक बयान को लेकर चर्चा में है। किरण रिजिजू ने आज संसद में होने वाली ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा से पहले अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा #ऑपरेशनसिंदूर पर आज से शुरू होगी चर्चा। “रावण ने लक्ष्मण रेखा लांघी तो लंका जल गई। जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखाओं को पार किया, तो आतंकवादी शिविरों को आग का सामना करना पड़ा!”
इस पोस्ट के साथ किरण रिजिजू ने एक वीडियो भी साझा किया। इस एक मिनट की वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी की आवाज में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर देश की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित है। वही इसमें कैलाश खेर के सुर भी सुनाई दे रहे है। इस वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर को जनभावनाओं से जोड़कर दिखाया गया है।
क्या होगा आज संसद में खास
सोमवार 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ पर संसद के 16 घंटे की विशेष चर्चा शुरू करेंगे। वही कांग्रेस ने अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। संसद में विशेष चर्चा शुरू करेंगे। संसद में 21 जुलाई से शुरू हुए इस मानसून सत्र के दौरान अब तक कई बार कार्यवाही बाधित हुई है, लेकिन आज संसद में जोरदार बहस होने की उम्मीद है।