प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई को सुबह 11 बजे देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र जारी किए। पीएम मोदी 16वें रोजगार मेले के दौरान आयोजित कार्यक्रम में ये नियुक्ति पत्र जारी किए। इस दौरान देश के 47 अलग अलग हिस्सों के युवाओं को सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ने और उनको सुनने का मौका मिला।
देश में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार में युवाओं को पक्की नौकरी देने का हमारा अभियान लगातार जारी है। हमारी पहचान भी है बिना पर्ची बिना खर्ची। आज 51000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों नौजवानों को भारत सरकार में पक्की नौकरी मिल चुकी है।
दरअसल ये नियुक्तियां केंद्र सरकार के अलग अलग मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं। सरकार देशभर में रोजगार मेलों के जरिए अब तक 10 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र दे चुकी है।
भारत के पास दो असीमित शक्तियां
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों, आज दुनिया मान रही है कि भारत के पास दो असीमित शक्तियां हैं – एक जनसंख्या और दूसरी लोकतंत्र। युवाओं का सामर्थ्य हमारे भारत के उज्ज्वल भविष्य की सबसे बड़ी पूंजी भी है। हमारी सरकार इसी पूंजी को समृद्धि का सूत्र बनाने में दिन-रात जुटी है।
विभाग अलग पर ध्येय एक – राष्ट्र सेवा
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके विभाग अलग होंगे लेकिन ध्येय एक है और वो है राष्ट्र सेवा। उन्होंने आगे कहा कि विभाग कोई भी हो, कार्य कोई भी हो, पद कोई भी हो, इलाका कोई भी हो लेकिन एक ही ध्येय होना चाहिए वो है राष्ट्र सेवा, सूत्र एक – नागरिक प्रथम। आपको देश के लोगों की सेवा का बहुत बड़ा मंच मिला है। आप सभी युवाओं को जीवन के महत्वपूर्ण और नए पड़ाव पर इतनी बड़ी सफलता के लिए बहुत-बहुत बधाई।
इस संबंध में प्रधानमंत्री ने X अकाउंट पर पोस्ट के जरिए अपनी वीडियो कांफ्रेंसिंग की वीडियो शेयर की जिसमें उन्होंने कहा, रोजगार मेला हमारी सरकार की युवा शक्ति को सशक्त बनाने और उन्हें विकसित भारत बनाने में उत्प्रेरक बनाने के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
प्राइवेट सेक्टर में भी मिलेंगे रोजगार के नए अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की एक बहुत बड़ी ताकत हमारा मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर है। मैन्युफेक्चरिंग में बहुत बड़ी संख्या में नई जॉब्स बन रही हैं। मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर को गति देने के लिए इस वर्ष के बजट में मिशन मैन्युफेक्चरिंग की घोषणा की गई है। भारत सरकार का जोर प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के नए अवसरों के निर्माण पर भी है। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि स्टार्ट अप्स, इनोवेशन और रिसर्च का जो इकोसिस्टम आज देश में बन रहा है वो देश के युवाओं का सामर्थ्य बढ़ा रहा है।
सरकार प्राइवेट सेक्टर में पहली बार रोजगार पाने वाले युवा को 15 हजार रुपए देगी। इसके लिए सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए का बजट बनाया है, इस योजना से लगभग 3.5 करोड़ रोजगार के निर्माण में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने की ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा
वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए कहा कि , ऑपरेशन सिंदूर के बाद से रक्षा विनिर्माण की बहुत चर्चा हो रही है। रक्षा विनिर्माण में भी भारत नए रिकॉर्ड बना रहा है। हमारा रक्षा उत्पादन 1.25 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पहुंच चुका है।