उत्तर प्रदेशदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वाराणसी, जनता को दी ₹2200 करोड़ की सौगात।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वाराणसी को कई बड़ी सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त भी जारी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। पीएम ने इस दौरान वाराणसी को 2183.45 करोड़ रुपये की 52 परियोजनाओं की सौगात दी। इन सभी परियोजनाओं के माध्यम से वाराणसी में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और पर्यटन को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इससे काशी को नई दिशा मिलेगी। साथ ही पीएम मोदी ने यहां करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की है।

वाराणसी दौरे पर क्या बोले प्रधानमंत्री

अपने 51वे वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा “हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं”। मंच से जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने उत्तरप्रदेश और वाराणसी के विकास के मुद्दों पर बात की। उन्होंने यहां आतंकवाद से जुड़े मुद्दे, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर भी बात की। उन्होंने यहां ब्रह्मोस का जिक्र करते हुए कहा कि ब्रह्मोस अब यूपी में बनेगा इससे दुश्मनों की तबाही तय। उन्होंने आगे लखपति दीदी और केवाईसी अभियान पर भी बात की। पीएम ने जनता से स्वदेशी चीजों को अपनाने की भी अपील की।

अपने संबोधन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी के लिए करीब 2,183.45 करोड़ की 52 से अधिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल, कनेक्टिविटी, पेयजल, शहरी सौंदर्यीकरण और सांस्कृतिक विरासत से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान पीएम ने मंच से दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा, 2025 दिव्यांगों को उपकरण, और श्वान देखभाल केंद्र व होम्योपैथिक कॉलेज की भी आधारशिला रखी। उन्होंने रोजगार मेले, चित्रकला प्रतियोगिता, स्केचिंग आदि के लिए पंजीकरण पोर्टल भी लॉन्च किया।

विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने वाराणसी में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर चर्चा करते हुए विपक्ष पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस और सपा को आतंकियों की मौत से तकलीफ होती है। इन्होंने न सिर्फ आतंकियों के केस वापस लिए, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा। प्रधानमंत्री ने यह बयान संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर की गई बहस में विपक्षी पार्टियों द्वारा पूछे गए सवालों पर दिया।

किसानों को बांटी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, जिससे देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को 20,500 करोड़ रूपये की सहायता प्राप्त हुई। इस योजना के तहत 3.9 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके है, जबकि अगर अकेले बनारस की बात करें तो यहां के किसानों को 900 करोड़ रूपये दिए जा चुके है।

क्यों नहीं किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

इस बार के अपने बनारस दौरे पर पीएम ने काशी विश्वनाथ के दर्शन नहीं किए। उन्होंने कहा कि काशी के मेरे मालिकों, सावन के पवित्र महीने में बाबा विश्वनाथ की पूजा-अर्चना करने की इच्छा थी, लेकिन वहां जाने से श्रद्धालुओं को असुविधा होगी इसलिए यहीं से बाबा विश्वनाथ और मां गंगा को नमन करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button