दुनियादेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान पहुंचकर भारत-जापान आर्थिक फोरम में की शिरकत, शिगेरू इशिबा से की मुलाक़ात और बुलेट ट्रेन की भी की सवारी! 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 29 अगस्त अपने दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे जहां जापानी समुदाय के लोगों ने गायत्री मंत्र और अन्य मंत्रों का पाठ करके उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जापानी समुदाय के लोगों ने भारतीय नृत्य और संगीत परंपरा का भी प्रदर्शन किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने जापान में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों से भी बात की और भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से भी मुलाकात की। अपने दौरे के दूसरे दिन उन्होंने बुलेट ट्रेन की भी सवारी की। अपना जापान दौरा खत्म करके प्रधानमंत्री SCO सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के 50% टैरिफ से नहीं डरेगा भारत, अमेरिका को छोड़कर इन 40 देशों के साथ करेगा ट्रेड डील!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-जापान इकोनॉमिक फोरम में लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात की और 15 वें भारत-जापान आर्थिक फोरम को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि जापान टेक्नोलॉजी का पावरहाउस है और भारत प्रतिभा का पावरहाउस है। उन्होंने आगे कहा कि जहां हम हाई-स्पीड रेल पर काम कर रहे हैं। वहीं अगली पीढ़ी की मोबिलिटी साझेदारी के तहत हम बंदरगाहों, विमानन और जहाज निर्माण जैसे क्षेत्रों में भी तेज़ी से प्रगति करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने भारत और जापान में सहयोग की अपार संभावनाएं भी जताई हैं। इस दौरान दोनों देशों में 7 बड़े समझौते हुए। जापानी प्रधानमंत्री ने भारत में अगले 10 साल में 6 लाख करोड़ रुपए निवेश की बात भी कही।

यह भी पढ़ें: उलझती जा रही है निक्की की हत्या की गुत्थी, कंचन का बयान, सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल की रिपोर्ट नहीं खा रही मेल!

बुलेट ट्रेन का किया सफर जापान के प्रधानमंत्री को दिया उपहार

दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा से मुलाकात की और एडवांस बुलेट ट्रेन E10 देखने मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचे। दोनों नेताओं ने इस दौरान बुलेट ट्रेन में साथ सफर किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान में भारत के ट्रेन ड्राइवरों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने इशिबा को आंध्र प्रदेश के मूनस्टोन और चांदी से बना रामेन बाउल्स विद चॉपस्टिक्स सेट दिया। साथ ही ईसीबी की पत्नी योशिको इशिबा को पश्मीना शॉल तौफे में दी। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के 16 राज्यों के राज्यपालों से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की गति पर प्रकाश डालते हुए इस बात पर बल दिया कि अब समय आ गया है कि राज्य-प्रान्त संबंधों को नए सिरे से बढ़ावा दिया जाए, जो टोक्यो और दिल्ली तक सीमित संबंधों से आगे बढ़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button