Public Holiday: हर महीने छुट्टियों की लिस्ट देखकर लंबा वीकेंड या आराम का ही दिन ढूंढते रहते हैं, तो सबके लिए एक काफी अच्छी खबर है। खुशखबरी यह है कि 14 जुलाई को पूरे देश में सार्वजनिक छुट्टी (Public Holiday ) घोषित करी गई है। 14 जुलाई को स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और कई निजी कंपनियां भी बंद रहेंगी। सरकार ने किसी खास मौके या कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यह छुट्टी ऐलान करी गई है। यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि लोग इस दिन को शांति और आराम के साथ खास मना सकें।
14 जुलाई को पूरे भारत में की गई छुट्टी घोषित
सरकार की ओर से 14 जुलाई को की गई घोषित अवकाश का कारण अभी तक ऑफिशियल रूप से नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह छुट्टी किसी विशेष स्वच्छता अभियान, किसी महापुरुष की जयंती या फिर राष्ट्रीय शोक से भी जुड़ी हो सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यह पहले से तय का किसी स्थानीय अवकाश को अब राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने का निर्णय भी हो सकता है। हालांकि सरकार जल्द ही इसकी पूरी जानकारी एक नोटफिकेशन के ज़रिए ही जारी कर सकती है, लेकिन इतना तय है कि 14 जुलाई को पूरे भारत में स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और कई प्राइवेट संस्थान भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।
कहां-कहां रहेगा पूर्ण अवकाश?
सरकारी आदेश के तहत 14 जुलाई को निम्नलिखित स्थानों पर छुट्टी लागू रहेगी। जैसे-सभी केंद्रीय व राज्य सरकारी कार्यालय, सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज, सभी बैंक (सरकारी और निजी दोनों), न्यायालय और संबंधित कार्यालय, अधिकतर जैसे निजी कंपनियां और IT फर्म, पोस्ट ऑफिस और पंचायत कार्यालय, ग्रामीण क्षेत्रों के CSC और जैसे सेवा केंद्र रहेंगे। इसलिए अगर कोई जरूरी काम जैसे बैंकिंग, दस्तावेजी प्रक्रिया, एडमिशन आदि करना है, तो उसे 13 जुलाई तक निपटा लें या फिर 15 जुलाई के ही बाद करें।
Also Read: ऑडी चालक ने नशे में फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला, गिरफ्तार