पंजाब

लुधियाना: नीले ड्रम में मिली शख्स की लाश बंधे हुए थे पैर-गला…मचा हड़कंप

पंजाब : लुधियाना के शेरपुर इलाके में नीले ड्रम में एक शख्स का शव बरामद हुआ है. उसके पैर और गले में रस्सी बंधी मिली. साथ ही शव को प्लास्टिक के बोरे में लपेटा हुआ था. इलाके में बदबू आने पर स्थानीय लोगों दुआरा पुलिस को सुचना दी गई

थाना डिवीजन नंबर-6 की SHO कुलवंत कौर के अनुसार, मृतक प्रवासी हो सकता है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए Civil Hospital की में भेज दिया गया है. शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन शव की हालत खराब है.

Ludhiana Blue Drum Case

पुलिस ने बनाई Drum Companies की लिस्ट

लुधियाना में लगभग 42 Drum Companies है जहां ऐसे ड्रम तैयार किए जाते हैं. पुलिस ने  ड्रम कंपनियों की लिस्ट बनाई है. पुलिस ने जो ड्रम बरामद किया है, वह बिल्कुल नया है. शक है कि हत्या पूरी प्लानिंग से की गई है. हत्या से पहले ही ड्रम को नया खरीदा गया है.

फिलहाल, पुलिस ने घटना स्थल से लगभग 5 KM तक का एरिया चेक करना शुरू कर दिया है. CCTV फुटेज आदि भी चैक किए जा रहे हैं. वही सेफ सिटी कैमरों का भी पुलिस सहारा ले रही है. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन  के कैमरे भी चेक करवाए जा रहे हैं. लाडोवाल टोल प्लाजा से शेरपुर तक का रूट मैप भी पुलिस ट्रैक कर रही है. कुछ संदिग्ध वाहनों के नंबर पुलिस चेक कर रही है.

 

अभी तक गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं मिली

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल सुबह हमें जानकारी मिली कि एक Dead body प्लॉट में पड़ी है. जब वहा जाकर देखा गया तो बॉडी ड्रम से बाहर थी. मृतक की उम्र करीब 35 से 40 साल रही होगी. मौके पर Forensic Team और अन्य को बुलाया गया.

हाईवे साइड एक कैमरा लगा है, उसे चेक किया गया है. उसमें कुछ नहीं है. बैक साइड रेलवे ट्रैक है. वहां फैक्ट्रियों के भी चेक किया गया लेकिन कुछ नहीं मिला. फिलहाल. अभी कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नहीं मिली है. इन्वेस्टिगेट किया जा रहा है. जो भी चीजें सामने आएंगी, वह साझा की जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button