राजस्थान: स्कूल का गिरा हिस्सा, 7 की मौत 28 घायल
स्कूल की इमारत गिरने से 7 बच्चों की मौत हुई और 28 लोग घायल हुए। जांच जारी है।

राजस्थान से बड़ी दुर्घटना की खबर आ रही है। रास्ता के एक सरकारी स्कूल में इमारत के ढह जाने से कई जाने गई और बहुत से लोग घायल भी हो गए हैं।
मामला: स्कूल में गिरा इमारत का हिस्सा
राज्य के झालावाड़ जिले में पिपलोद गांव में घटना हुई। वहां के एक स्कूल में एक इमारत का हिस्सा गिर गया। बच्चे सुबह वहां पर प्राथना के लिए इकठ्ठा हुए थे और उसी वक्त घटना हो गई जिसकी वजह से बहुत लोगों की मौत हो गई।
शिक्षकों और माता पिता ने की शुरुआती मदद
घटना होने के बाद शुरुआती मदद वहां पर मौजूद शिक्षकों और कुछ बच्चों के माता पिता ने की। उन्होंने मिलकर मलबे में से बच्चों को निकाला।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों को बचा लिया था और प्रशासन की किसी मदद से पहले ही निजी वाहनों से झालावाड़ अस्पताल और मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र लेजाया गया था।
प्रशासन की लापरवाही को बताया कारण
लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले भी तहसीलदार और उप-विभागीय मजिस्ट्रेट को स्कूल की हालत के बारे में सूचना दी थी, मगर इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया। लोगों ने इस घटना को प्रश्न की लापरवाही का नतीजा बताया है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने पीएमओ इंडिया के X हैंडल के माध्यम से दुख प्रस्तुत किया। उन्होंने घटना को बेहद दुखद बताया और छात्रों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा “मेरी संवेदना प्रभावी छात्रों व उनके परिवार के सदस्यों के साथ है।” इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित छात्रों की हर प्रकार की संभव सहायता करने को भी कहा है।
मुख्यमंत्री ने भी दी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना और मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने अधिकारियों को घायल छात्रों के उचित इलाज के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, “भगवान दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में जगह दें और शोक संतप्त परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति भी दें।”
शिक्षा मंत्री ने दिए उचित इलाज और उच्च जांच के आदेश
मुख्यमंत्री मदन दिलावर ने भी घटना का संज्ञान लिया। कलेक्टर वी अन्य अधिकारियों को जल्द से जल्द स्कूल पहुंच कर बच्चों का उच्चित इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा मंत्री इस घटना का सही कारण पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच भी करवाएंगे।