
भारतीय स्टेट बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैसे कर सकते हैं डाउनलोड और अन्य जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।
प्रोबेशनरी ऑफिसर क्या होता है
बैंकिंग सेक्टर में प्रोबेशनरी ऑफिसर का मतलब होता है, एक शुरुआती स्तर का अधिकारी। प्रोबेशनरी ऑफिसर एक जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड-1 का अधिकारी होता है। इनको प्रशिक्षण पर रखा जाता है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उनको सहायक प्रबंधक के पद पर रखा जाता है।
पीओ के प्रमुख कार्य
पीओ को बैंकिंग के साधारण कार्य करने होते हैं, जैसे कि
- ग्राहकों के सभी लेन देन को संभालना
- लेखन और वित्तीय मामलों की देखरेख करना
- कॉक के उत्पादों को बढ़ावा देना
- जीराकों से अच्छे संबंध बनाए रखना
- बैंकिंग नियमों का सही से पालन करना
प्रवेश 3 स्तरीय प्रक्रिया से होता है
बैंक में पीओ बनने के लिए 3 स्टार की पूरी प्रक्रिया होती है। जिसमें परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है।
पहला स्तर
जो भी लोग इस पद के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें इस स्तर में प्रवेश परीक्षा देनी होती है। जो भी इस परीक्षा को पास करेगा, वह अगले स्तर पर जा सकेगा।
परीक्षा में इंग्लिश, क्वालिटेटिव एप्टीट्यूड, और rasoning के सवाल होंगे। यह कुल 100 नंबर की परीक्षा होती है।
दूसरा स्तर
इस स्तर में आवेदक को मुख्य परीक्षा देनी होगी। इसके बाद ही वह तीसरे चरण में जा सकेगा।
मुख्य परीक्षा के लिए चयन वेकेंसीज के हिसाब से होता है। जितनी भी वेकेंसी होती है उससे 10 गुना अधिक आवेदक को इस स्तर के लिए चुना जाता है। इसमें कोई सेक्शनल कटऑफ नहीं होती है।
तीसरा स्तर
यह अंतिम स्तर होता है। इसमें इंटरव्यू, साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज होते हैं, जिनके आधार पर अधिकारियों का चयन किया जाता है।
कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
प्रारंभ परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। SBI ki औपचारिक वेबसाइट से डाउनल किया जा सकता है।
यह 4 स्टेप्स की प्रक्रिया है:
- SBI ki वेबसाइट sbi.co.in par जाए
- SBI PO ऐडमिट कार्ड डॉउनलोड लिंक पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म की तारीख डालें
- आदमी कार्ड डॉउनलोड करें।
कॉल लेटर के साथ आईडी प्रूफ लेकर जाएं
परीक्षा के स्थान पर कॉल लेटर की चेकिंग होगी और उसपर स्टाम्प भी लगेगी। अपने साथ एक आईडी प्रूफ की कॉपी जरूरी रखें।
2 से 5 को होगी परीक्षा, कब होगा रिजल्ट जारी
पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 2 से 5 अगस्त को होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा सितंबर में होगी, हालांकि अभी तक इसकी तारीख नहीं बताई गई है। तीसरे स्तर की परीक्षा अक्टूबर या नवंबर में होगी। अंतिम परिणाम नवंबर या दिसंबर में जारी किया जाएगा।