देश

15 अगस्त के पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, जम्मू कश्मीर में ध्वस्त किया आतंकी ठिकाना।

सेना और पुलिस ने कुपवाड़ा में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर हथियार और कारतूस बरामत किए।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। भारतीय सेना और हंदवाड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शनिवार को एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। इस कार्यवाही के दौरान सेना को बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद हुए। इस इलाके में पहले भी कई बार सेना को आतंकी ठिकानों की सूचना मिल चुकी है जिन पर कार्यवाही करते हुए सेना को कामयाबी भी मिली हैं।

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने दिया “ऑपरेशन महादेव” को अंजाम, लिया पहलगाम आतंकी हमले का बदला!

कैसे किया आतंकी ठिकाने को ध्वस्त

शनिवार 9 अगस्त को जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि कुपवाड़ा के जंगलों में किसी प्रकार की आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है जिसके बाद जानकारी के आधार पर भारतीय सेना की 2 राजपूत यूनिट और हंदवाड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की। पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस ऑपरेशन को हफरूदा इलाके के द्रुड जंगल में अंजाम दिया गया। यह इलाका आतंकियो द्वारा जम्मू कश्मीर के भीतरी इलाकों में घुसपैठ करने के लिये इस्तेमाल किया जाता है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जंगल में एक आतंकी ठिकाना ढूंढ निकाला और उसे मौके पर ही ध्वस्त कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान आतंकी ठिकाने से सुरक्षाबलों को कोई आतंकी तो मिला लेकिन एक रॉकेट प्रोपेल्ड लॉन्चर, AK-47 की गोलियां, पिस्तौल की गोलियां और भारी मात्रा में खाद्य सामग्री मिली है। इस ठिकाने का घने जंगलों में होना और ठिकाने पर खाद्य सामग्री और हथियार मिलने से एक बात साफ है कि आतंकी इस इलाके में लंबे समय रुकने वाले थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फ़िरात में थे।

यह भी पढ़ें : रूस के राष्ट्रपति से मिले NSA अजित डोभाल, 4 साल बाद भारत आएंगे पुतिन।

15 अगस्त से पहले हो सकती थी कोई बड़ी घटना

खबरों की माने तो 15 अगस्त के पहले आतंकियो ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने और क्षेत्र की शांति को भंग करने के मंसूबे से जंगल में यह ठिकाना बनाया था जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर आतंकियों के इरादों पर पानी फेर दिया। सुरक्षाबलों की समझदारी और सतर्कता ने एक बड़े खतरे को टाल दिया। फिलहाल लोगों की सुरक्षा को देखते हुए और आतंकियों के जंगलों में होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने यह तलाशी अभियान जारी रखा है।

पुलिस और सेना का बयान

हंदवाड़ा पुलिस और भारतीय सेना का कहना है कि यह ऑपरेशन इलाके में चल रही आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया था। सेना लगातार ऐसे ऑपरेशन चलाकर आतंकियों और उनके ठिकानों को नष्ट करके आतंकियों के आतंक फैलाने के प्रयासों को विफल करने में जुटी हुई है। सेना ने कहा कि भारतीय सेना क्षेत्र की शांति और निवासियों की सुरक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे ही आतंकियों के नापाक मंसूबों को विफल करेगी।

यह भी पढ़ें-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button