इस दिन आयोजित होगी SSC CGL 2025 परीक्षा, यहां देखे परीक्षा का शेड्यूल और डेट!

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित होने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) Tier 1 परीक्षा 2025 की तिथि जल्द घोषित हो सकती है। SSC CGL 2025 परीक्षा पहले 13 से 30 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाली थी लेकिन इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए लगभग 27 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन दिए थे। अब परीक्षा की नई तिथि जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कि जाएगी।
यह भी पढ़ें: क्या है SSC Protest ? पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों को क्यों लिया हिरासत में ?
क्यों स्थगित की गई थी परीक्षा ?
SSC CGL Tier 1 परीक्षा को हाल ही में आयोजित हुई SSC Selection Post Phase 13 परीक्षा में आई तकनीकी समस्याओं के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस परीक्षा में लगभग 55,000 उम्मीदवारों को डेटा संबंधी समस्याओं और बायोमेट्रिक विफलताओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद आयोग ने पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया।
यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Exam City Slip 2025 हुई जारी, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड!
कब होगी परीक्षा ?
SSC CGL परीक्षा सितंबर 2025 के पहले हफ्ते में होने की संभावना है। परीक्षा से की तिथि और शेड्यूल से जुड़ी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जल्द ही उपलब्ध होगी। इसमें एसएससी सीजीएल परीक्षा तिथि, शिफ्ट टाइमिंग, एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी मिलेगी। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी वेबसाइट के नोटिस बोर्ड सेक्शन में चेक की जा सकेगी। आयोग ने किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए OTR यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन को एडिट करने की सुविधा भी उम्मीदवारों को दी है।
यह भी पढ़ें:UPTET परीक्षा की तारीख आई सामने। तीन साल बाद इस दिन आयोजित होगी परीक्षा।
ऐसे होती है परीक्षा
SSC CGL 2025 Tier 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल 60 मिनट की होती है जिसमें 200 अंको के लिए कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है। इनमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते है। परीक्षा में कुल चार खंड होते है। प्रत्येक खंड में 25 प्रश्न होते है। हर गलत उत्तर पर 0.50 अंक काटे जाते है जबकि हर सही जवाब पर 2 अंक दिए जाते है।