टैरिफ विवाद के बीच अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर भारत ने लगाई रोक, 25 अगस्त से नया नियम होगा लागू।

भारत से अमेरिका डाक भेजने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय डाक विभाग ने अब भारत से अमेरिका जाने वाली सभी डाक सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी है। डाक विभाग ने यह फैसला अमेरिका के नए नियम और भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के बाद लिया है। यह फैसला 25 अगस्त 2025 से प्रभावी हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: 5 साल बाद TikTok, Shein और AliExpress की होगी भारत में वापसी? सरकार ने दी प्रतिक्रिया !
डाक विभाग ने आदेश में क्या कहा
डाक विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि 29 अगस्त 2025 से अमेरिका जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय डाक वस्तुओं पर टैरिफ ढांचे के अनुसार शुल्क लागू होगा। इस परिस्थिति को देखते हुए विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें: ED के बाद अब अनिल अंबानी पर CBI ने की कार्यवाही, घर समेत कई ठिकानों पर CBI ने मारे छापे!
अमेरिका के नियम के बाद बदलेंगी सेवाएं
30 जुलाई 2025 को अमरीकी सरकार के आदेश को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। यह नियम इंटरनेशनल इमर्जेंसी इकोनॉमी पावर एक्ट (IEEPA) के तहत लागू होगा। इस आदेश के अनुसार 29 अगस्त 2025 भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले 800 डॉलर यानी करीब 70000 हजार रूपये तक के सामान पर अब तक मिल रही ड्यूटी-फ्री छूट अब खत्म हो जाएगी। जिसके बाद डाक द्वारा अमेरिका भेजी जाने वाली सभी वस्तुओं पर भी सीमा शुल्क (कस्टम ड्यूटी) लगेगा लेकिन 100 डॉलर तक के डाक और पार्सल अभी भी ड्यूटी-फ्री रहेंगे।
CBP के एजेंट वसूलेंगे शुल्क
इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क द्वारा जाने वाले पार्सलों पर शुल्क(ड्यूटी) परिवहन कंपनियां या अमेरिकी सीमा शुल्क (CBP) द्वारा चुने गए एजेंट वसूलेंगे और जमा करेंगे। इसी कारण, अमेरिका जाने वाली हवाई कंपनियों ने भी फैसला किया है कि वह भी 25 अगस्त, 2025 के बाद डाक पार्सल स्वीकार नहीं कर सकेंगी क्योंकि उनके पास ज़रूरी तकनीकी और प्रबंधन व्यवस्था नहीं है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाक विभाग ने भी अमेरिका जाने वाले डाक सेवाओं पर 25 अगस्त से रोक लगाने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग विधेयक और आयकर अधिनियम बने कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिली मंजूरी!
पूरा शुल्क मिलेगा वापस
डाक विभाग स्थिति पर नजर रख रहा है और डाक सेवाएं सामान्य करने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके साथ ही डाक विभाग का कहना है कि जिन भी लोगों ने अपने डाक और पार्सल पहले से ही बुक कर दिए है उन्हें अब अमेरिका नहीं भेजा जा सकता ऐसे में वह सभी लोग अपना डाक-शुल्क (रिफंड) वापस ले सकते हैं। डाक विभाग ने लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए डाक सेवाएं जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही लोग डाक सेवाओं से जुड़ी सभी जानकारी PIB की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।