देश

इंतेज़ार हुआ खत्म IBPS PO Prelims 2025 परीक्षा के Admit card हुए जारी, वेबसाइट पर जाकर इस तरह डाउनलोड करे एडमिट कार्ड! 

IBPS PO Prelims 2025 परीक्षा के Admit Card आधिकारिक वेबसाइट पर किए गए जारी। 5208 पदों पर जुलाई में निकाली गई थी भर्ती।

द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 5208 पदों पर 21 जुलाई 2025 को भर्ती निकाली गई थी। अब आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। परीक्षा के एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन ही डाउनलोड किए जा सकेंगे। इस बार जो भी अभ्यार्थी परीक्षा दे रहे है वह परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा का कॉल लेटर आधिकारिक वेबसाइट पर 24 अगस्त तक ही उपलब्ध रहेगा।

यह भी पढ़ें: UPTET परीक्षा की तारीख आई सामने। तीन साल बाद इस दिन आयोजित होगी परीक्षा।

परीक्षा तारीख, पैटर्न और चयन

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक (Prelims) परीक्षा 2025 का आयोजन 17, 23 और 24 अगस्त को होगा। प्रीलिम्स परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। यह परीक्षा एक घंटे की होगी। परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके 30 प्रश्न इंग्लिश लैंग्वेज, 35 प्रश्न क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और 35 प्रश्न रीजनिंग एबिलिटी के होंगे। परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 नकारात्मक अंकन (Negative Marking) की जाएगी। जो भी अभ्यार्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाएंगे उन्हें मुख्य परीक्षा (Mains exam) देने का मौका मिलेगा। मुख्य परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (Interview) में बैठने का मौका मिलेगा। साक्षात्कार में पास होने के बाद अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र मिलेगा।

यह भी पढ़ें: APS भर्ती परीक्षा भ्रष्टाचार मामले में UPPSC अफसरों कि जांच करेगी CBI, आयोग ने दी जांच की अनुमति!

इन शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा देशभर में अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर चार शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक होगी, दूसरी शिफ्ट सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी, तीसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक होगी जाकी चौथी शिफ्ट शाम 4:30 से 5:30 तक होगी।

इस तरह डाउनलोड करे एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर IBPS PO Prelims Admit Card 2025 का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी दर्ज करके लॉग इन कर ले।
  • इसके एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • इसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल ले।

यह भी पढ़ें : SSC Protest के चलते स्थगित हुई CGL परीक्षा, जाने क्या है परीक्षा की नई तारीख ?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button