तमिलनाडु से रेलगाड़ी में आग लगने की खबर आई है। रेलगाड़ी डीजल लेकर जा रही थी। रास्ते में ही रेलगाड़ी में आग लग गई। आग भीषण थी और रेलगाड़ी के कई डब्बों तक पहुंच गई। रेलवे विभाग व अधिकारियों में घबराहट में माहौल है।
रेलगाड़ी में आग लगने की पूरी घटना
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास एक रेलगाड़ी में आग लग गई। घटना रविवार के सुबह के समय की है। आग काफी भीषण थी और रेलगाड़ी के कई डब्बों में फैल गई। यह रेलगाड़ी तमिलनाडु से मुंबई डीजल लेकर जा रही थी। रेलगाड़ी के पिछले तीन डब्बे पटरी से उतरने के बाद अचानक से आग लगी। आग एक डिब्बे में लगी फिर रेलगाड़ी के पिछले तीन डब्बों को चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लंबी-लंबी लपटें आकाश में दिखाई दी।
रेलगाड़ियों को स्थगित किया और रूट बदले
रेलवे विभाग की सूचना के अनुसार, उन्होंने एहतियाती उपाय के तौर पर चेन्नई-अरक्कोनम रूट की व लोकल रेलगाड़ियों की सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को भी एक बार रद्द कर दिया गया है। 5 अन्य रेलगाड़ियों के मार्ग भी बदले गए हैं। 8 रेलगाड़ियों को उनके गंतव्य स्थान से पहले ही रोक दिया गया है।
विद्युत सप्लाई को कटा गया
रेलगाड़ी में आग लगने के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुर्घटनाग्रस्त रूट पर विद्युत सप्लाई को काट दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात और सुरक्षा उपायों के चलते ओएचई बिजली आपूर्ति को अभी बंद कर दिया गया है।
दक्षिण रेलवे द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
हादसे के कारण कई अन्य रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है था कई गाड़ियों के रास्ते बदले गए है। जनता को ज्यादा तकलीफ न हो इसके लिए दक्षिण रेलवे ने दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए है। 044-25354151, 044-24354995.” दक्षिण रेलवे ने जनता से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना तदनुसार बनाएं, ताकि उन्हें सफर में किसी प्रकार की परेशान न हो।
ट्रैक की मरमत व आग पर काबू पाने का काम जारी
रेलवे अधिकारियों द्वारा सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम ने आकर आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया है। रेलगाड़ी के बाकी 48 डब्बों को हटाने का कार्य भी चल रहा है। ट्रैक की मरमत भी शुरू कर दी गई है। स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद रेलगाड़ियों के फिर से शुरू कर दिया जाएगा।