मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुसार श्रावण मास में होने वाली कांवड़ यात्रा के लिए सुरक्षा, सफाई, खाद्य सामग्री, रोशनी और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को आदेश दे दिए है। योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण किया जिसके बाद यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया। मुख्यमंत्री का आदेश है कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
कमिश्नर कार्यालय में हुई बैठक
योगी के आदेश के चलते कांवड़ यात्रा को लेकर मंगलवार को मेरठ कमिश्नर कार्यालय में एक बड़ी बैठक हुई। बैठक में कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से कराने की महत्वपूर्ण योजनाएं बनाई गई जिसमें यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी राजीव कृष्ण और कई जोन के एडीजी समेत तमाम ऑफिसर मौजूद रहे। इस बैठक में यूपी सहित उत्तराखंड, दिल्ली और हरियाणा के अधिकारी भी शामिल हुए।
कैसे है सुरक्षा इंतेज़ाम
कांवड़ यात्रा मार्ग पर 29,454 सीसीटीवी और 395 ड्रोन की मदद से नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही 70 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जायेगा और 1222 पुलिस सहायता केंद्र एवं कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे जो कि यात्रियों की सुरक्षा और सहायता में काम आयेंगे। इसके अलावा 1,845 जल सेवा केंद्र और 829 चिकित्सा कैंप का यूपी सरकार द्वारा लगाए जाएंगे। यात्रा के दौरान महिला कांवड़ियों की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा विशेष बलों जैसे रैपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरटी एवं एंटी टेरर स्क्वाड पुलिस बल की तैनाती भी की जायेगी। इसके साथ ही पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाएगी और रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी।
इसके साथ ही यात्रा मार्ग में लगाए जाने वाले डीजे की ऊंचाई की सीमा भी निर्धारित की गई हैं और अश्लील गाने बजाने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश है। आम लोगों द्वारा कांवडियों के लिए लगाए जाने वाले कैंप सड़कों से दूर स्थापित किए जाने के भी आदेश दिए गए।
कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अफसरों द्वारा ढाबों और रेस्टोरेंट में QR स्टिकर लगाए गए जो कि फूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप से जुड़े हैं। इन्हें स्कैन करने पर ढाबे का रजिस्ट्रेशन नंबर, मालिक का नाम, पता और मेन्यू की जानकारी मिल जाएगी। FSDA विभाग ने भी यात्रा मार्ग पर मौजूद सभी रेस्टोरेंट, खाने-पीने के ठेलो और फूड वेन पर ‘सेफ्टी ऐप कनेक्ट’ स्टिकर चिपकाए।