उत्तर प्रदेश

15 दिन बाद पोस्टमार्टम के लिए कब्र से निकाला शव, बेटी ने बताया मौत नहीं हत्या हुई

एक व्यक्ति ने पत्नी को बेरहमी से मारा। परिजनों की मांग पर दफन करने के 15 दिन बाद शव को कब्र से निकाला गया है। जांच अभी जारी है।

उत्तर प्रदेश से दिल को बूरी तरह से दहला देने वाली खबर आई है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सूजा से और तेजाब पिलाकर हत्या कर दी। शव को दफन करने के 15 दिन बाद कब्र से निकाला गया है। मामले की जांच हो रही है।

मृतक महिला के बारे में

मृतक का नाम सलमा था। उसका मायका उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के मिलक खानम गांव में है। सलमा का निकाह कारी बशीर से हुआ था। निकाह को 15 साल हो चुके हैं। सूचना के अनुसार, जब सलमा को मारा गया तब वह गर्भवती थी।

आरोपी के बारे में

इस मामले का आरोप  सलमा के पति कारी बशीर पर लगा है। उसने ही अपनी पत्नी को मारा है। आरोपी रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव नगलिया का मझरा निवासी है। एक मदरसे में इमाम है।

कैसे की गई हत्या

हत्या की जानकारी मृतक सलमा की 7 साल की बेटी ने ही दी। बेटी के अनुसार, सलमा को तेज़ म्यूजिक बजाकर मारा गया ताकि उसकी आवाज किसी को सुनाई न दे। सलमा बेहोश हो गई थी, तब उसने मोहल्ले वालों को बताया और मोहल्ले वालों ने सलमा को तालापारा के अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां सलमा की मौत हो गई।

मोहल्ले वालों ने बताया कि 11 जुलाई को कारी बशीर का किसी औरत को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। उसके पत्नी को खूब पिता था। अगली सुबह 12 जुलाई को जबरदस्ती सलमा को हार्पिक पिलाया गया था।

सलमा के भाई ने लगाया आरोप और की जांच की मांग

बेटी ने सारी घटना के बारे में अपने मामा को बताया। मामा ने कारी बशीर पर आरोप लगाया। उसने बताया कि जब दफनाने के पहले महिलाओं ने मृतक को नहलाया तब उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर सूजा के निशान थे। शरीर की इसी जगहों और अंगों पर वार किया गया था जिनकी तस्वीर भी नहीं ले सकते। सलमा को इस्तरी से भी जलाया गया था।

किसी अन्य महिला के लिए थी लड़ाई

बशीर का फोन खंगाला गया तो उसमें किसी अन्य महिला की आपत्तिजनक चैट और तस्वीरें मिली, इस महिला के लिए भी उनमें झगड़ा हुआ था। इसी से परिजनों को शक़ हुआ कि सलमा की मौत साधारण नहीं, बल्कि एक हत्या है। सलमा के भाई ने बशीर पर आरोप लगाया कि वह मदरसे में आने वाली लड़कियों के साथ भी छेद चाड करता था।

दहेज के लिए भी मारता था बशीर

मृतक महिला के भाई ने बताया कि निकाह के 2 से 3 साल तक टोह सब ठीक रहा मगर उसके बाद बशीर ने सलमा को दहेज के लिए मारना शुरू कर दिया था।

सलमा के परिजनों ने करवाई एफआईआर

सलमा के परिजनों ने छत्तीसगढ़ के सिविल लाइंस थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई। बिलासपुर के एसपी विद्या सागर मिश्र से शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करने की मांग की। एसपी ने जिला अध्यक्ष से कार्यवाही करने को कहा। जिला अध्यक्ष के  आदेश पर रामपुर पुलिस ने कब से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शव को कब्र से निकलने वक्त वीडियो बनाया

शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब शव को कब्र से निकाला गया। शव को कब्र से निकलने की पूरी प्रक्रिया को एसडीएम अमन देओल, सीओ बिलासपुर, और सीएचसी स्वार के प्रभारी डॉ. अजीम अहमद की मौजूदगी में किया गया। इसका वीडियो भी बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button