उत्तर प्रदेश

22 वर्षीय मदरसा छात्र हॉस्टल में मृत मिला, रिश्ता टूटने से था परेशान

उतर प्रदेश के बरेली से एक छात्र के मरने की खबर आई है। हॉस्टल के कमरे में छात्र की लाश मिली है। शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी जांच जारी है।

मृतक का परिचय

मोहम्मद ओवैस (22) की तस्वीर।

लड़के का नाम मोहम्मद ओवैस था। उसकी उम्र 22 वर्ष थी।लड़का बिहार के जिला कटिहार का रहने वाला था। बरेली, उत्तरप्रदेश के बीगंज क्षेत्र में मथुरापुर स्थित मदरसा जमीयतुर्रजा इस्लामिक स्टडीज सेंटर में पढ़ता था। छात्र आलमियत का कोर्स कर रहा था। हॉस्टल के कमरा नम्बर 87 में रहता था।

घटना का विवरण

मदरसा के सभी छात्र पढ़ने गए मगर मोहम्मद अपने कमरे से बाहर नहीं निकला। 11 बजे जब बाकी छात्र मिडब्रेक में वापस आए, तब भी कमरा अंदर से बंद था। छात्रों को संदेह हुआ कमरे को खोलकर देखा तो पाया कि मोहम्मद की लाश अपने गमछे के सहारे लटक रही थी। मदरसा प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। मोहम्मद के परिवार को सूचना दी गई और वे बरेली के लिए रवाना हुए।

पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया, जांच अभी जारी

सूचना पाकर बीगंज थाना प्रभारी अभिषेक सिंह आपंक टीम के साथ हॉस्टल पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने अन्य छात्रों से और मदरसा प्रबंधक से पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने आत्महत्या के रूप में मामले को दर्ज किया है। कमरे से फिंगरप्रिंट्स लिए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सील किया गया। मदरसा प्रबंधक और मोहम्मद के परिवार के सदस्य पोस्टमार्टम के लिए मना कर रहे हैं।

रिश्ता टूटने की वजह से था निराश

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहम्मद का बिहार में अपने परिवार में ही एक लड़की के साथ निकाह तय हुआ था। कुछ समय पहले लड़की वालों ने इस निकाह के लिए मना कर दिया था। रिश्ता टूटने की वजह से मोहम्मद काफी दिनों से बहुत उदास और तनाव में रहता था।

पुलिस का कहना है कि अभी मामले को आत्महत्या के रूप में दर्ज किया गया है। आगे कुछ भी पोस्टमार्टम के बाद ही कहा जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button