अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से Air India सुर्खियों में बनी हुई है। यात्री एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठने से कतरा रहे है। यात्रियों में एयरलाइंस में सफर करने और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चिंता देखी जा रही है। एयर इंडिया टाटा ग्रुप के नियंत्रण में है। हालांकि एयर इंडिया से रतन टाटा का नाम जुड़े होने की वजह से यात्री इस पर भरोसा जता रहे है। लेकिन अहमदाबाद हादसे के बाद से एयर इंडिया के विमानों में आए दिन कमियां देखने को मिल रही है। इन्हीं कमियों के चलते रविवार को लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को रद्द करना पड़ा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट आईएस 2816 को रविवार सुबह अचानक रद्द कर दी गई। इस फ्लाइट में करीबन 150 यात्री सवार थे। फ्लाइट सुबह 8:40 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से रवाना होकर 10:55 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचने वाली थी लेकिन फ्लाइट को रद्द कर दिया गया।
फ्लाइट के पायलट ने कॉकपिट से तकनीकी खराबी की सूचना एयरलाइंस अधिकारियों और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी। इसके बाद अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए फ्लाइट को रद्द करने का फैसला लिया। इससे यात्री काफी नाराज़ हुए। यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। एयर इंडिया के अधिकारियों ने यात्रियों को उनकी सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें समझाया और स्थिति पर काबू पा लिया ।
यात्रियों को दिया ये विकल्प
एयर इंडिया की ओर से यात्रियों को पूरा रिफंड वापस लेने या भविष्य में यात्रा के लिए टिकट बुक कराएं जाने का विकल्प दिया गया। इसके साथ ही जो भी यात्री एक दिन बाद यात्रा कर सकते हैं उनके लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था का भी विकल्प एयर इंडिया ने दिया ताकि यात्री सोमवार की फ्लाइट लेकर जा सके।
बता दे कि साल 1932 में जेआरडी टाटा ने टाटा एयर लाइन की स्थापना की थी। सरकार ने बाद में उसका नेशनलाइजेशन कर उसे एयर इंडिया का नाम दिया था। जिसके बाद साल 2022 में रतन टाटा ने एयर इंडिया को फिर से टाटा ग्रुप के नियंत्रण में ले लिया था।