एएसपी बनने के बाद प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे अनुज चौधरी, एकांतिक वार्तालाप में पूछा यह सवाल।
सीओ से एएसपी बने अनुज चौधरी पहुंचे प्रेमानंद महाराज से मिलने। एकांतिक वार्तालाप में शामिल होकर महाराज जी से पूछा सवाल।

उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के बाद चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी हाल ही में प्रमोशन पाकर एएसपी बन गए। प्रमोशन मिलने के बाद एएसपी अनुज चौधरी वृन्दावन पहुंचे और संत प्रेमानंद महाराज के एकांतिक वार्तालाप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महाराज जी से एक प्रश्न भी पूछा। उनके इस एकांतिक वार्तालाप में शामिल होकर प्रश्न पूछने का वीडियो भी भजन मार्ग के सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया गया है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने संभल को दी ₹659 करोड़ की सौगात, विपक्ष पर किया प्रहार!
प्रमोशन के बाद वृदांवन आए एएसपी अनुज चौधरी
प्रमोशन के बाद सीओ से एएसपी बने अनुज चौधरी वृन्दावन स्थित श्री कैली कुंज आश्रम पहुंचे। यह संत प्रेमानंद महाराज का आश्रम है। यहां आए दिन कई श्रद्धालु प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनने और उनके एकांतिक वार्तालाप में शामिल होकर अपने प्रश्न पूछने आते रहते है। कई बड़े नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारी यहां आ चुके है। अब अनुज चौधरी भी यहां प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। यहां एएसपी चौधरी ने महाराज जी के दर्शन किए तथा एकांतिक वार्तालाप के दौरान उन्होंने महाराज जी से एक सवाल भी पूछा।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में आरती के दौरान लगी आग, 7 श्रद्धालु आग में झुलसे।
प्रेमानंद महाराज से एएसपी ने पूछा ये सवाल
एएसपी अनुज चौधरी ने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि उनके पेशे में कई बार ऐसा होता है कि निर्दोषों को सजा मिल जाती है और अपराधी बच निकलते है। उन्होंने कहा कई बार ऐसी परिस्थिति आती है जब हम जिस अपराधी को पकड़ते है वो कहता है मैने अपराध नहीं किया लेकिन उसके खिलाफ रिपोर्ट लिखी होने के कारण हमे उसके खिलाफ कार्यवाही करना पड़ती है। ऐसे में हमें लगता है कि हमारी वजह से निर्दोष का अहित न हो। एएसपी के इस सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा आप कोई अंतर्यामी तो हो नहीं है। हां अगर रिश्वत लेके किसी को अपराधी बना रहे है तो यह गलत है। अगर उस व्यक्ति को यह सब भोगना पड़ रहा है तो यह उस व्यक्ति के प्रारूप है जो उसे भुगतने पड़ेंगे अगर उसने गलत किया है तो उसे सजा मिलेगी। अगर उसने गलत नहीं किया तो वह बच जाएगा। इसमें आपका कोई दोष नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत सबूत और साक्ष्यों के आधार पर फैसला सुनाती है। इस जन्म में भले ही उसने कोई अपराध न किया हो लेकिन पूर्व जन्म में उसने जरूर कुछ ऐसा किया होगा जिस वजह से उसे यह सब भोगना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: 20 वर्षीय युवक बना अरबपति, खाते में आए 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये
कौन है अनुज चौधरी
उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन पर पीपीएस अफसरों को पुलिस उपाध्यक्षको के पद से अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रमोशन मिला जिसके बाद 2012 बैच के पीपीएस अधिकारी अनुज चौधरी एएसपी बन गए। हालांकि संभल की जनता उनके प्रमोशन से खुश नहीं है। दरअसल अनुज चौधरी अक्सर संभल में मुसलमानो के खिलाफ विवादास्पद बयान देते रहते है और कार्यवाही भी करते है। इस वर्ष होली और जुम्मा एक दिन होने पर उन्होंने एक बयान दिया था जिसके बाद वह चर्चा में आए थे। उन्होंने कहा था कि होली साल में केवल एक बार आती है जबकि जुम्मा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को होली के रंगों से परेशानी है तो वह अपने घर के अंदर ही रहे।
यह भी पढ़ें: लग्जरी, स्पेस और शानदार लुक्स वाली MG M9 Electric MPV भारत में हुई लॉन्च, जल्द शुरू होगी डिलीवरी