उत्तर प्रदेश

SSC CGL परीक्षा से जुड़ी बड़ी जानकारी आई सामने, अब इस तरह आयोजित की जाएगी परीक्षा, चेयरमैन ने खुद किया खुलासा!

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2025 से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। यह जानकारी खुद SSC के चेयरमैन ने दी हैं। इस जानकारी के तहत SSC CGL Tier 1 परीक्षा 2025 के आयोजन और परीक्षा केंद्रों के आवंटन से जुड़ा बड़ा फैसला आयोग ने लिया है। CGL परीक्षा पहले 13 अगस्त को आयोजित होनी थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह परीक्षा सितंबर में आयोजित होगी। आयोग जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर परीक्षा के एडमिट कार्ड और परीक्षा के शेड्यूल से जुड़ी जानकारी जारी करेगा।

यह भी पढ़ें: इस दिन आयोजित होगी SSC CGL 2025 परीक्षा, यहां देखे परीक्षा का शेड्यूल और डेट!

एक शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

SSC के चेयरमेन एस गोपालकृष्णन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि 14,582 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही SSC CGL TIER 1 परीक्षा 2025 अब अलग अलग शिफ्ट में नहीं बल्कि एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त आयोग ने उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये तय किया है कि अब परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों के निवास स्थान से 100 किलोमीटर के दायरे में आवंटित किए जाएंगे। आयोग द्वारा एक शिफ्ट में SSC CGL 2025 परीक्षा आयोजित होने से सभी अभ्यर्थियों को समान परीक्षा अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने राजस्थान सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2021 की रद्द, अब दोबारा आयोजित होगी परीक्षा!

अलग-अलग एजेंसी को दी परीक्षा की जिम्मेदारी

अब SSC CGL की परीक्षा की जिम्मेदारी एक वेंडर के बजाय 4 अलग-अलग एजेंसी और संस्थाओं को दी गई है। केंद्र पर परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी एक वेंडर की होगी, सुरक्षा की जिम्मेदारी दूसरी एजेंसी की होगी, आवेदन प्रबंधन तीसरी एजेंसी की होगी और प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी चौथी एजेंसी की होगी। इस प्रकार निष्पक्ष अंकन प्रणाली लागू की जाएगी और आधार सत्यापन अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, शिक्षक बने रहने और प्रमोशन पाने के लिए TET परीक्षा पास करना होगा अनिवार्य!

क्यों स्थगित की गई थी परीक्षा

SSC CGL Tier 1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त को होना था। परीक्षा के एडमिड कार्ड भी जारी कर दिए गए थे, लेकिन परीक्षा से चार दिन पहले ही आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी । आयोग ने CGL परीक्षा को 24 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित हुई SSC Phase 13 परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को कंप्यूटर खराब होने, उपकरणों का ठीक से काम न करने, आधार सत्यापन में देरी और दूर-दराज के केंद्र मिलने जैसी कई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए स्थगित किया जिससे CGL परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। आयोग सितंबर के पहले हफ्ते में CGL परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड अपनी अधिकारी वेबसाइट ssc.gov.nic पर जारी कर सकता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button