चंदौसी में अनियमित कॉलोनियों के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विनय कुमार मिश्रा ने तहसील सभागार में नगर के सभी प्रॉपर्टी डीलरों के साथ एक अहम बैठक की।
बैठक के दौरान एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना लेआउट पास कॉलोनियों की बिक्री पर रोक लगाई जाएगी। उन्होंने सभी डीलरों को 10 दिन के भीतर अपनी कॉलोनियों का वैध लेआउट पास कराने को कहा है
SDM मिश्रा ने कहा कि यह निर्णय खरीदारों के हितों की रक्षा के लिए लिया गया है। अवैध कॉलोनियों में संपत्ति खरीदने वाले लोगों को बाद में जल, बिजली, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ता है। इसलिए अब लेआउट पास कराना अनिवार्य होगा।
प्रशासन की इस सख्ती से कॉलोनी निर्माण में पारदर्शिता आएगी और भविष्य में आमजन को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।