जौनपुर (उत्तर प्रदेश) – बेलाव घाट पर बालू के ठेके को लेकर हुए बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह ( Dhananjay Singh ) को अदालत से बड़ी राहत मिली है। लगभग 15 साल पुराने इस केस में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने धनंजय सिंह समेत सभी आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बाइज्जत बरी कर दिया। कोर्ट ने साफ कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपी के खिलाफ कोई ठोस प्रमाण पेश करने में असफल रहा।
क्या था मामला?
यह घटना 1 अप्रैल 2010 की सुबह की है, जब केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलाव घाट पर बालू ठेके को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे जिले में सनसनी फैल गई थी।
किस पर लगे थे आरोप?
हत्या की एफआईआर में मुख्य आरोप सुनीत और पुनीत के खिलाफ दर्ज हुई थी, जबकि उस समय बसपा सांसद रहे धनंजय सिंह ( Dhananjay Singh ) और उनके करीबी आशुतोष सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था।
-
शुरुआती जांच में पुलिस ने कुछ आरोपियों को क्लीन चिट दी थी।
-
बाद में मृतकों के परिजनों की मांग पर केस CBCID को सौंपा गया।
-
CBCID ने विस्तृत जांच के बाद धनंजय सिंह सहित चार अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
गवाह मुकर गए, कोर्ट में साक्ष्य नहीं टिके
इस मुकदमे में कुल 28 गवाहों को कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन अधिकांश गवाह अपने बयान से पलट गए। कोर्ट ने पाया कि अभियोजन कोई ठोस साक्ष्य नहीं दे सका, न ही साजिश से संबंधित कोई प्रत्यक्ष प्रमाण सामने आया।
फैसले के बाद धनंजय सिंह की प्रतिक्रिया
फैसले के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा:
“मुझे इस मामले में केवल राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था और आखिरकार सच सामने आ ही गया।”
उनके समर्थकों ने कोर्ट के बाहर जश्न मनाया और बरी होने पर खुशी जाहिर की। वहीं, पीड़ित पक्ष ने फैसले पर निराशा व्यक्त की।
राजनीति में फिर चर्चा में धनंजय सिंह
धनंजय सिंह का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों से जुड़ा रहा है। बेलाव घाट केस में उनका नाम आने के बाद यह मामला लगातार राजनीतिक बहस का विषय बना रहा। अब अदालत से निर्दोष साबित होने के बाद उनकी छवि को लेकर एक बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
#Jaunpur: बेलाव घाट डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट से क्लीन चिट, 15 साल पुराने केस में
MP-MLA कोर्ट ने सभी आरोपों से बरी किया।#DhananjaySingh #BelawGhat #DoubleMurder #CourtVerdict pic.twitter.com/oGkCuJfoJ6
— FM News UP (@FMNewsUp) July 3, 2025
अन्य खबरें : उत्तर प्रदेश में स्कूलों पर संकट: शिक्षा बनाम मदिरालय — संजय सिंह का तीखा प्रहार