सीएमओ ऑफिस मामले का नया रुख
कानपुर सीएमओ ऑफिस मामले ने नया रुख ले लिए है। यूपी सरकार ने मामले पर एक्शन लिया। राज्यपाल की आज्ञा से प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा ने डॉक्टर हरिदत्त नेमी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। शासन ने हरिदत्त नेमी पर करीब छह से ज्यादा आरोप लगाएं हैं।
हरिदत्त नेमी पर लगे करीब 6 आरोप
करीब छ से अधिक आरोप हरिदत्त नेमी पर शासन ने लगाए हैं। ये आरोप एनआरएचएम के तहत निर्देशों का न पालन करना,
शासन के शासनादेश का पालन न करना, अधिनस्थों पर शिथिल प्रशासनिक नियंत्रण होना, शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन न होने के आरोप हैं।
इसकी के साथ अनुशासनात्मक कार्यवाई के आदेश भी जारी किए गए हैं। इन आरोपों की जांच के लिए डायरेक्टर स्तर के अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन को एक महीने के अंदर जांच पूरी करके रिपोर्ट सौंपी जाएगी। हरिदत्त नेमी को भी जांच में पूर्ण सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
मामले की शुरुआत
इस मामले की शुरुआत फरवरी में हुई थी, जब डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने ऑफिस का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डॉ. नेमी समेत 70 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। दोनों के बीच उनके द्वारा कथित तौर पर नौ दिनों के अंदर एक डॉक्टर का 12 बार तबादला किए जाने कारण भी तनाव था।
नेमी की ऑडियो वायरल हुई जिसमें वे डीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। बाद में नेमी से इसे ए आई से तैयार बताकर, इससे इनकार कर दिया था।
डीएम के साथ मीटिंग हुई। मीटिंग में सही जवाब न मिलने के कारण डीएम ने नेमी को बाहर निकाला बर्खास्त भी कर दिया था। उच्च न्यायालय में अपील करके अपने बर्खास्त पर स्टे लगवाकर नेमी ऑफिस वापस आए थे।
गुरुवार के बाद बदला रुख
मामला तब बढ़ा जब हरिदत्त नेमी ऑफिस में वापस आए और ऑफिस के बाहर से डॉ. उदयनाथ की नेमप्लेट हटाकर अपनी नेमप्लेट लगा दी। अगले दिन वापस आए और ऑफिस में कुर्सी पर बैठ गए। दोपहर में डॉ. उदयनाथ पुलिस के साथ पहुंचे और बहस हुई। उदयनाथ हरिदत्त के बगल में दूसरी कुर्सी लगा कर बैठ गए। इसी के साथ उन्होंने आदेश भी दिए कि अगर कोई हरिदत्त नेमी को फाइल देगा या काम कहेगा तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। बहस के दौरान ऑफिस भी बंद रहा। बाद में पुलिस ने कहा अभी ऊपर से अभी आपके लिए कोई आदेश नहीं है और करीब शाम 5 बजे हरिदत्त नेमी को बाहर निकाल दिया। नमी जाते वक्त कह रहे थे कि मुझपर दबाव बनाया जा रहा है। बाद में उनपर जांच के आदेश दिए गए।