उत्तर प्रदेश

निक्की हत्याकांड के सभी आरोपी हुए गिरफ्तार , पति और सास के बाद जेठ और ससुर को भी पुलिस ने दबोचा!

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिरसा गांव में निक्की हत्याकांड के चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और घटना से जुड़े तथ्यों को समझने की कोशिश कर रही है। निक्की के परिजनों ने उसके पति विपिन भाटी और उसके ससुरालवालो पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड: दहेज की आग में झुलसी निक्की, परिवार लगा रहा न्याय की गुहार, आरोपी पति का पुलिस ने किया एनकाउंटर।

पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया

पुलिस ने निक्की हत्याकांड में आरोपी पति विपिन भाटी को सबसे पहले गिरफ्तार किया था जिसके बाद भागने के इरादे से विपिन ने चौकी इंचार्ज की बंदूक निकालकर दो गोलियां फायर की और भाग निकला। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसका एनकाउंटर किया। एनकाउंटर में विपिन के पैर में गोली लगी। विपिन के घायल होने की सूचना मिलते ही विपिन की मां और आरोपी दया भाटी उससे मिलने पहुंची जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। इस मामले में आज पुलिस ने तीसरे आरोपी और निक्की के जेठ रोहित भाटी को सिरसा टोल चौराहे से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस ने निक्की के ससुर सतपाल को भी आज सिरसा चौराहा से गिरफ्तार किया। इस तरह इस मामले के सभी आरोपी अब पुलिस हिरासत में है।

आरोपियों ने दी घटना की जानकारी

निक्की की हत्या में आरोपी पति विपिन का कहना है कि उसने निक्की को नहीं मारा वह खुद मर गई और उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं है। वही निक्की के ससुर सतवीर का कहना है कि वह घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। सास दया का कहना है कि वह किसी काम से बाहर गई हुई थी और जब यह घटना घटी उस वक्त वो भी घर पर नहीं थी।

निक्की बहन ने बताया घटना का सच

निक्की की बड़ी बहन कंचन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को शाम करीब 5:30 बजे पहले विपिन ने निक्की को खूब मारा जिसके बाद निक्की बेहोश को गई। इसके बाद सास दया ने एक ज्वलनशील पदार्थ विपिन को दिया और विपिन ने वह पदार्थ निक्की के ऊपर डालकर उसे जिंदा जला दिया। कंचन का कहना है कि जब यह घटना घटी तब वो और निक्की का 5 साल का बेटा वही मौजूद थे। दोनो ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्हें रोकने में कामयाब नहीं हुए।

यह भी पढ़ें: इस हफ्ते IPO बाजार में मचेगी हलचल, लॉन्च होंगे 10 नए IPO, निवेशकों को मिलेगा कमाई का बड़ा मौका।

दहेज के लालच ने ली निक्की की जान

निक्की की शादी 2016 में विपिन भाटी से हुई थी। दोनो का एक 5 साल का बेटा हैं। शादी में निक्की के घरवालों ने दहेज में विपिन को स्कॉर्पियो कार , बुलेट, जेवर, फर्नीचर और नकदी समेत कई चीजें दी थी लेकिन फिर भी विपिन और उसके घरवाले लगातार 35 लाख रूपये और कार की मांग कर रहे थे। 21 अगस्त को विपिन और उसके परिवार वालों ने निक्की को जिंदा जलाकर मार डाला।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस इस मामले में हर संभव पहलू पर नजर रखे हुए है। पुलिस आरोपियों, पड़ोसियों और निक्की के परिजनों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस निक्की बहन और बेटे का भी बयान लेगी। इस मामले में पुलिस CCTV फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के जरिए सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, सभी पक्षों के CDR और लोकेशन डेटा की भी जांच की करेगी ताकि यह पता चल सके कि घटना के वक्त कौन कहाँ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button