उत्तर प्रदेश

अब Youtube के जरिए जनता से जुड़ेगी समाजवादी पार्टी, लॉन्च हुआ पार्टी का यूट्यूब चैनल

समाजवादी पार्टी का Youtube चैनल "समाजवादी पार्टी टीवी" हुआ लॉन्च। डिजिटल प्लेटफॉर्म से जनता से जुड़ेगी समाजवादी पार्टी।

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी ने अपना तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। इन तैयारियों को जोर देते हुए पार्टी ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब का सहारा लिया है। समाजवादी पार्टी ने 23 जुलाई को अपना आधिकारिक यूट्यूब चैनल समाजवादी पार्टी टीवी” लॉन्च किया। चैनल के लॉन्च होने की जानकारी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक X अकाउंट के माध्यम से दी गई।

क्या होगा समाजवादी पार्टी टीवी में खास

समाजवादी पार्टी अपने यूट्यूब चैनल समाजवादी पार्टी टीवी के माध्यम से पार्टी सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करेगी। इसके साथ ही पार्टी इस चैनल पर अपनी नीतियों और राजनीतिक गतिविधियों को जनता तक पहुंचाएगी। इसी चैनल पर अब तक 13 वीडियो साझा की जा चुकी है और 4500 से ज्यादा लोग इस चैनल से जुड़ चुके है। चैनल के शुरुआती वीडियो में पीडीए पाठशाला आंदोलन को प्रमुखता से दिखाया गया है, जिसे पार्टी ने एक बड़ी जीत बताया है। इसके अलावा बाकी की वीडियो में किसानों की समस्याओं और केंद्र सरकार की नीतियों पर भी चर्चा की गई है। सपा के इस यूट्यूब चैनल पर हर रात 9 बजे “समाजवादी पार्टी अपडेट्स” नाम से बुलेटिन प्रस्तुत किया जायेगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के दिन भर के प्रमुख बयान और निर्देश प्रसारित किए जाएंगे। इस विशेष बुलेटिन को एंकर और पार्टी प्रवक्ता नावेद सिद्दीकी प्रस्तुत करेंगे।

यह भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों से मिलने औरैया पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बांटेंगे राहत सामग्री!

जनता से सीधा संवाद करेंगी पार्टी

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस चैनल का मकसद जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल पहल पार्टी की नीतियों और जनहित से जुड़ी बातों को सीधे जनता तक पहुंचाने का एक माध्यम बनेगा। यह पहल न केवल पार्टी की डिजिटल उपस्थिति को मज़बूत बनाएगी, बल्कि युवा वर्ग के बीच इसकी पहुंच को भी बढ़ाएगी।

कौन है नावेद सिद्दीकी

समाजवादी पार्टी के इस विशेष कार्यक्रम को पार्टी के प्रवक्ता और एंकर नावेद सिद्दीकी प्रस्तुत करेंगे। नावेद सिद्दीकी एक मशहूर रेडियो एंकर रहे हैं। उन्होंने कई सालों तक रेडियों के कई विशेष कार्यक्रमों का संचालन किया है। नावेद ही रोजाना रात 9 बजे पार्टी के इस यूट्यूब चैनल पर समाजवादी पार्टी अपडेट्स नाम के कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगे।

कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

समाजवादी पार्टी टीवी के शुभारंभ से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने मिला। समाजवादी पार्टी के के इस यूट्यूब चैनल को अब तक 4500 से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब कर लिया है। पार्टी के कार्यकर्ता लगातार इस चैनल की वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे है।

 

यह भी पढ़ें: क्या छांगुर बाबा है सिर्फ मोहरा? अवैध धर्मांतरण मामले में क्यों आ रहा सादुल्लानगर का नाम ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button