उत्तर प्रदेश

79वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हुए ऑपरेशन सिंदूर और विजन 2047 पर की चर्चा!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में मनाया स्वतंत्रता दिवस। ध्वजारोहण कर देशवासियों को दी शुभकामनाएं।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इसके बाद एक कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्यमंत्री ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करते हुए देश के वीर सैनिकों को सलाम किया। इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और मेजर भी उपस्थित रहे।

नागरिकों से किया आग्रह 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता का अर्थ केवल अधिकार नहीं बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करना है। इस दौरान देश के युवाओं से अपील की कि वह देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें: “हर घर तिरंगा” अभियान की देश में धूम शाह, योगी समेत सभी देशवासियों ने फहराया तिरंगा और प्राप्त किए सर्टिफिकेट!

विकसित भारत के संकल्प को दोहराया

अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने ‘विजन-2047’ पर बात करते हुए कहा कि जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 साल पूरे करेगा, तब तक हमें देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और विश्व गुरु बनाना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नए आयाम गढ़ रहा है। हमें अगले 22 सालों में ऐसा भारत का निर्माण करना है, जो हर नागरिक को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान दे। उन्होंने आगें कहा कि जब उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक एक स्वर और एक भाव से अपने उत्तरदायित्व निभाएगा तब ही प्रधानमंत्री जी का ‘विकसित भारत’ का सपना साकार होगा।

यह भी पढ़ें: मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ, विपक्ष से कहा गौ माता का श्राप आपको ले डूबेगा! 

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि हम सभी ने देख की कैसे भारत की सेना के शौर्य और सामर्थ्य दिखाते हुए हमारी सेना ने दुनिया को भारत के सामर्थ्य का एहसास कराया। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवानों ने जिन अस्त्र शस्त्र का प्रयोग किया था वो स्वदेशी थे। कोई भी देश अपने सामर्थ्य और शक्ति पर तभी भरोसा कर सकता है जब वहां उसके अपने कारीगर और देश के उद्यमियों को आगे बढ़ने का बेहतरीन माहौल दिया जाता हो।

यह भी पढ़ें: NDA की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्ताव हुआ पारित, प्रधानमंत्री का हुआ भव्य स्वागत।

भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ होगी कार्रवाई

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था और सुशासन के मुद्दे पर सरकार की प्राथमिकताओं को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध समाज की प्रगति में बड़ी रुकावट हैं। हमारी सरकार ने अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। भविष्य में यह अभियान और रफ़्तार पकड़ेगा ताकि जनता को सुरक्षित और पारदर्शी शासन मिले।

यह भी पढ़ें: उत्तरप्रदेश में जल्द होगी नए भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति, OBC नेताओं के नाम पर चर्चा तेज

किसानों, श्रमिकों और गरीबों के लिए योजनाएं

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, श्रमिकों और गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: APS भर्ती परीक्षा भ्रष्टाचार मामले में UPPSC अफसरों कि जांच करेगी CBI, आयोग ने दी जांच की अनुमति! 

युवाओं के मिलेंगे शिक्षा के अवसर

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और रोजगारपरक बनाया जा रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हों। प्रदेश में कौशल विकास और स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button