आगरा न्यूज़: लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर योगी यूथ ब्रिगेड का हल्ला बोल, फांसी की उठी मांग

आगरा, 26 जुलाई — आगरा में शनिवार को लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों को लेकर माहौल गरमा गया। योगी यूथ ब्रिगेड ने जिला मुख्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने सरकार को चेतावनी देते हुए पांच मांगें सामने रखीं और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर और महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने की। इस मौके पर प्रदेश मंत्री योगी शंभूनाथ महाराज भी मौजूद रहे।
प्रदर्शन में उठाई गईं ये 5 मुख्य मांगें:
-
शहर में अवैध मस्जिदों और मदरसों को तुरंत हटाया जाए।
-
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत उलेमा-ए-हिंद पर बैन लगे।
-
लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर केंद्र सरकार कानून बनाए।
-
आगरा और बलरामपुर में हुए धर्मांतरण मामलों के आरोपियों को फांसी दी जाए।
-
मौलाना अरशद मदनी और खालिद सैफुल्लाह पर देशद्रोह का केस चलाया जाए।
अजय तोमर ने क्या कहा?
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कुंवर अजय तोमर ने कहा,
“अगर कोई मुस्लिम लड़की सनातन धर्म स्वीकार करना चाहती है और किसी हिंदू युवक से शादी करना चाहती है, तो हमारा संगठन उसका साथ देगा। शादी का पूरा खर्च हम उठाएंगे। हम उन बेटियों को हलाला और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं से बचाना चाहते हैं।”
उन्होंने आगरा पुलिस कमिश्नर और प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि धर्मांतरण कांड को लेकर उन्होंने जो तत्परता दिखाई, वह सराहनीय है।
देशभर में नाराज़गी
आगरा और बलरामपुर में हाल ही में सामने आए धर्मांतरण के मामलों ने देशभर के हिंदू संगठनों को आक्रोशित कर दिया है। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।
प्रदर्शन शांति से संपन्न हुआ, लेकिन संदेश साफ था — “अब चुप नहीं बैठेंगे।”