उत्तर प्रदेश

उलझती जा रही है निक्की की हत्या की गुत्थी, कंचन का बयान, सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल की रिपोर्ट नहीं खा रही मेल!

ग्रेटर नोएडा में दहेज की भेंट चढ़ी 28 साल की निक्की भाटी की हत्या के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे है और घटना से जुड़े हुए वीडियो हर रोज सामने आ रहे है। इस हत्याकांड की गुत्थी लगातार उलझती जा रही हैं। निक्की की मौत के मामले में उसकी बहन कंचन एक एहम गवाह है क्योंकि जब निक्की को जलाया गया तब वो घर के अंदर मौजूद थी लेकिन उसकी गवाही, सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल की रिपोर्ट में बहुत फर्क है। वही घटना के चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड के सभी आरोपी हुए गिरफ्तार , पति और सास के बाद जेठ और ससुर को भी पुलिस ने दबोचा!

कंचन के बयान के दोबारा होगी जांच

निक्की की हत्या के मामले में महिला आयोग ने कल निक्की के पिता, मां और बहन कंचन से बात की है। कंचन इस केस में अहम गवाह है क्योंकि घटना के वक्त वो मौके पर मौजूद थी। पुलिस अब कंचन के बयान की दोबारा जांच करेगी। कंचन ने निक्की के जलने का वीडियो भी बनाया था और इस मामले की FIR भी उसी ने दर्ज करवाई थी। इसके अलावा कंचन ने यह भी दावा किया था कि उसने घटना के दौरान बीच बचाव करने की कोशिश की थी लेकिन लोग लगातार सवाल उठा रहे थे कि जब निक्की को जलाया जा रहा था तब कंचन ने वीडियो बनाने के बजाय निक्की को बचाने का प्रयास क्यों नहीं किया जिसके जवाब में कंचन ने कहा कि सच को सामने लाने के लिए उसने वीडियो बनाया लेकिन अभी भी सवाल यह उठता है कि क्या सबूत के लिए घटना की वीडियो बनाना निक्की की जान बचाने से ज्यादा जरूरी था?

यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड: दहेज की आग में झुलसी निक्की, परिवार लगा रहा न्याय की गुहार, आरोपी पति का पुलिस ने किया एनकाउंटर।

अस्पताल की रिपोर्ट कुछ और कह रही

निक्की को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उस अस्पताल की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है निक्की की मौत सिलेंडर फटने के कारण आग लगने से हुई है। वही जब निक्की को अस्पताल लाया गया था उस वक्त उसने खुद अस्पताल में बयान दिया था कि घर में सिलेंडर फटने से आग लगी थी। हालांकि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां सिलेंडर फटने के कोई सबूत नहीं मिले बल्कि मौके पर जलनशील पदार्थ का डिब्बा और लाइटर मिला। वही सिरसा गांव के लोग निक्की की हत्या को आत्महत्या बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Bank Holidays 2025: जल्दी निपटा ले अपने बैंक संबंधित काम क्योंकि इस बार सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

घटना के वक्त विपिन था घर से बाहर

निक्की की मौत के बाद कासना पुलिस ने जब उसके ससुराल सिरसा गांव पहुंची। ससुराल में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे लगे हुए मिले। पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे लेकिन दूसरी मंजिल पर लगे कैमरे बंद पाए गए जबकि गेट और बाहर दुकान के कैमरे चालू थे। सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि जिस वक्त घर में निक्की को आग लगी उस वक्त उसका पति विपिन घर के पास एक दुकान के बाहर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें:दिवाली के पहले उत्तरप्रदेश के 8 जिलों में सरकार ने लगाया पटाखों पर बैन, नियम उल्लंघन करने पर लगेगा जुर्माना और होगी सजा!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button