उत्तर प्रदेश

UPTET परीक्षा की तारीख आई सामने। तीन साल बाद इस दिन आयोजित होगी परीक्षा।

UPTET परीक्षा की तारीख आई सामने। तीन साल बाद उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी UPTET परीक्षा 2026।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस शिक्षक भर्ती की परीक्षा का आयोजन तीन साल बाद होने जा रहा है। अभ्यर्थी इस परीक्षा का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस परीक्षा से जुड़ी आधिकारिक अधिसूचना के तहत आयोग द्वारा जल्द ही UPTET परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा।

कब आयोजित होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET पिछली बार तीन साल पहले 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी। उसके बाद ना तो कोई नई शिक्षक भर्ती आई और न ही UPTET को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने आई। ऐसे में UPTET परीक्षा की तारीख घोषित होना परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए उम्मीद की किरण है। अब इस परीक्षा का आयोजन जनवरी में उत्तरप्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 29 और 30 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इसके साथ ही PGT की लिखित परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 और TGT परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को आयोजित कराई जाएगी। जो अभ्यर्थी भी UPTET परीक्षा की तैयारी कर रहे है वह परीक्षा के शेड्यूल से संबंधित अन्य जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upessc.up.gov.in पर जाकर पता कर सकते है।

परीक्षा पैटर्न

UPTET की परीक्षा में दो पेपर होते है। पेपर-1 कक्षा पहली से पांचवीं के लिए और पेपर-2 कक्षा छठी से आठवीं के लिए आयोजित कराया जाता है। पेपर-1 में उम्मीदवारों से बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन और गणित विषय से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। पेपर-2 में उम्मीदवारों से बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषा से 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है। दोनो पेपरों के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाता है। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए किसी प्रकार के नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।

क्वॉलिफाइंग मार्क्स और मान्यता

परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग (General) के उम्मीदवारों के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क्स 60% (यानि 90 अंक) है जबकि OBC/SC/ST/PWD के लिए क्वॉलिफाइंग मार्क्स 55% (यानि 82.5 अंक) है। इसके साथ ही एक बार परीक्षा पास करने के बाद अभ्यार्थी का UPTET प्रमाणपत्र आजीवन मान्य होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button