बॉलीवुडमनोरंजन

OTT का तगड़ा तड़का: एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और ड्रामा – इस हफ्ते सब कुछ मिलेगा

OTT का तगड़ा तड़का: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों को कुछ नया और दमदार कंटेंट देखने को मिलने वाला है। थ्रिलर, रोमांस, एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर ये वीकेंड हर तरह के दर्शकों के लिए रहेगा खास। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जियोहॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज होने जा रही है रिलीज। चलिए बताते हैं कि कौन-कौन से ऑप्शन्स इस वीकेंड रहेंगे आपके पास हैं।

सकामोटो डेज सीजन 1 (पार्ट 2)

OTT

हफ्ते की शुरुआत एनिमेशन सीरीज से हो रही है। इस हफ्ते एनीमेशन सीरीज के पहले सीजन का दूसरा पार्ट भी आ रहा है। बता दें कि यह एक एनिमेशन सीरीज है और 14 जुलाई को नेटफ्लिक्स में रिलीज होने जा रहा है और शो रिलीज के साथ ही हिट हो गया था।

अनटैम्ड

OTT
OTT

‘अनटैम्ड’ नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल सीरीज है। इस सीरीज के छह एपिसोड हैं। यह सीरीज 17 जुलाई, 2025 को नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगी। एली और मार्क एल. स्मिथ ने इस सीरीज का निर्माण किया है।

स्पेशल ऑप्स 2

OTT
OTT

जियो हॉटस्टार पर स्पेशल ऑप्स सुपरहिट रही थी सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ का दूसरा सीजन यूं तो बीते हफ्ते को रिलीज होना था और तारीख 11 जुलाई थी। मगर, यह तय तारीख पर रिलीज नहीं हो सकी। यह सीरीज ओटीटी पर 18 जुलाई को रिलीज होगी।

कुबेर

OTT
OTT

रश्मिका मंदाना, धनुष और नागार्जुन अभिनीत फिल्म फिल्म ‘कुबेर’ 20 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब दर्शक ओटीटी पर भी इसे देख सकते हैं। यह फिल्म अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी दस्तक देने जा रही है। इसे 18 जुलाई से प्राइम वीडियो में देखा जा सकता है।

द भूतनी

OTT
OTT

संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी जैसे सितारों से सजी हॉरर फिल्म ‘द भूतनी’ 01 मई को थिएटर्स में हुई रिलीज़। अब यह फिल्म भी डिजिटल प्लेटफॉर्म में आ रही है। यह फिल्म 18 जुलाई से जी 5 पर भी देखी जा सकेगी।

सत्तमम नीतियम

OTT
OTT

कानून और सिस्टम का एक अलग आयाम दिखाती ‘सत्तमम नीतियम’ का लोग काफी इंतजार कर रहे थे तो यह जी-5 पर 18 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।

स्टार ट्रेक – स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड (सीजन 3)

OTT
OTT

बैक टू बैक दो सीजन में कमाल दिखाने के बाद अब ‘स्टार ट्रेक’ का तीसरा सीजन जियो हॉटस्टार पर भी आने जा रहा है। अगर कॉमिक बुक जैसी कहानियां भी पसंद करते हैं तो यह सीरीज 18 जुलाई को आने जा रही है।

वीर दास – फुल वॉल्यूम

OTT
OTT

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को नेटफ्लिक्स पर काफी क्रेजी रिस्पॉन्स भी मिल रहा है, लेकिन क्या अब ‘वीर दास’ के नए स्टैंडअप शो को भी वैसा ही रिस्पॉन्स मिलेगा? इस सवाल का जवाब 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स में मिल जाएगा।

Also Read: बिग बॉस 16 में नजर आए अब्दु रोजिक को दुबई पुलिस ने हिरासत में लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button