उत्तर प्रदेश

उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज होगा शुरू। बैठक के दौरान कई एहम मुद्दों पर होगी बहस।

लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र होगा शुरू। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उपस्थित रहेंगे कई बड़े नेता। चार दिन तक चलेंगी विधानसभा की कार्यवाही।

उत्तरप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार 11 अगस्त से शुरू होगा। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को जन्माष्टमी के चलते विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त से 14 अगस्त तक ही चलेगा। विधानसभा भवन के पास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही इस सत्र की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक यातायात को मद्देनजर रखते हुए ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: वाराणसी के आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में आरती के दौरान लगी आग, 7 श्रद्धालु आग में झुलसे।

विधासभा सत्र आज से होगा शुरू

शनिवार को राज्यपाल के आदेश पर उत्तरप्रदेश की 18वीं विधानसभा के वर्ष 2025 के दूसरे सत्र को 11 अगस्त 2025 को 11 बजे से लखनऊ विधानसभा भवन स्थित विधानसभा मंडप में बैठक शुरू होगी। इस सत्र की कार्यवाही चार दिन तक चलेंगे। इससे पहले 18 फरवरी 2025 को विधानसभा का प्रथम सत्र शुरू हुआ था जिसका सत्रावसान 12 मार्च को हुआ था। माना जा रहा है कि इस बार विधानसभा की कार्यवाही में विपक्ष बेरोज़गारी, SIR, कानून व्यवस्था और PDA पाठशाला के मुद्दों पर सरकार को घेर सकता है। इसके साथ ही प्रदेश के जिलों में आई बाढ़ और सरकार के इंतजामों को लेकर भी विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तगड़ी बहस होने को संभावना है। इस दौरान मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा कर सकते है।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने संभल को दी ₹659 करोड़ की सौगात, विपक्ष पर किया प्रहार!

विशेष सत्र में 24 घंटे से अधिक समय तक होगी बहस

इस सत्र के दौरान 13 अगस्त को 24 घंटे से अधिक समय का एक विशेष सत्र भी आयोजित होगा जो सुबह 11 बजे से शुरू होकर और 14 अगस्त दोपहर 2 बजे तक बहस जारी रहेगी। इस सत्र के दौरान विकसित भारत विकसित उत्तरप्रदेश 2047 का विजन डॉक्यूमेंट भी पेश किया जाएगा जिसमें प्रदेश सरकार के सभी मंत्री अपने अपने विभागों का विजन प्रस्तुत करेंगे। इस विजन को अगले तीन महीनों में लागू करने का लक्ष्य है जिससे उत्तरप्रदेश के विकास को गति मिले।

यह भी पढ़ें: अब Youtube के जरिए जनता से जुड़ेगी समाजवादी पार्टी, लॉन्च हुआ पार्टी का यूट्यूब चैनल

सत्र शूरू होने से पहले हुई सर्वदलीय बैठक

मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने के पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी जिसमें उन्होंने सर्व दलों से सदन चलाने के लिए सहयोग की अपील की थी। इस बैठक में स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे। उनके अलावा ओमप्रकाश राजभर, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे , रघुराज सिंह, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा और संजय निषाद जैसे नेता उपस्थित रहें। इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सांसदों से कहा कि सदन में जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा होना जरूरी है और यह सत्र जनकल्याण और विकास से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा का अवसर देगा।

यह भी पढ़ें : 20 वर्षीय युवक बना अरबपति, खाते में आए 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button