दुनिया

Air India Black box: एयर इंडिया जहाज हादसे के ब्लैक बॉक्स पर सरकार ने दी अहम जानकारी

अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171  ऐक्सीडेंट की जांच में एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज एक बयान जारी कर बताया है कि ब्लैक बॉक्स से डेटा की सफलतापूर्वक रिकवरी कर ली गई है और अभी उसका विश्लेषण भी किया जा रहा है.

बयान के अनुसार, (AAIB) विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो और अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के तकनीकी सदस्यों के साथ DG-AAIB के नेतृत्व में टीम ने 24 June की शाम डेटा निष्कर्षण की प्रक्रिया शुरू की.

दिल्ली लाया गया पूरा डेटा…

भारतीय वायुसेना के विमान से दोनों ब्लैक बॉक्स सुरक्षा के साथ 24 जून को दिल्ली लाया गया.DG-AAIB के नेतृत्व में डेटा एक्सट्रैक्शन प्रक्रिया उसी शाम शुरू कर दी गई 25 June को Black Box के क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) से मेमोरी मॉड्यूल निकालकर डेटा सफलतापूर्वक डाउनलोड किया गया.

क्या होता है Black Box 

  • हर एअरक्राफ्ट में ब्लैक बॉक्स लगा होता है.
  • ब्लैक बॉक्स विमान की मुख्य चीजों को ट्रैर करता है.
  • कमर्शियल फ्लाइट में लगे ब्लैक बॉक्स में दो डिवाइस होते हैं.
  • 1.फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR), जो मुख्य चीजों या पैरामीटर को रिकॉर्ड करता है.
  • 2.कॉकपिट (CVR), जो कॉकपिट में होने वाली सभी आवाजों को रिकॉर्ड करता है.
  • Black Box अपना डेटा मेमोरी चिप्स में स्टोर करते हैं.
  • ब्लैक बॉक्स पानी को झेलने की क्षमता भी रखते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button