देश

क्या शाहाबाद से लड़ेंगे चिराग पासवान? अरुण भारती ने खोला राजनीतिक प्लान

बिहार चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ होती जा रही है। इस बार चर्चा का केंद्र हैं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

इस अटकल को बल तब मिला जब चिराग के बहनोई और लोजपा (रा) के सांसद अरुण भारती ने एक वीडियो संदेश जारी किया। उन्होंने संकेत दिए कि पार्टी इस विकल्प पर गंभीरता से विचार कर रही है और जल्द ही इसे लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

Chirag Paswan Said Not Only Mine Arun Bharti is Also Brother In Law of Tejashwi Yadav Too ANN | Bihar News: 'मेरे नहीं... तेजस्वी यादव के भी जीजा हैं अरुण भारती', किस

शाहाबाद से चुनाव लड़ने की संभावना

वीडियो संदेश में अरुण भारती ने बताया कि पार्टी ने व्यापक सर्वेक्षण कराया है, जिसमें शाहाबाद क्षेत्र से चिराग पासवान को जनता का मजबूत समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी उस सीट पर विचार कर रही है जहां से लड़कर चिराग का संदेश पूरे बिहार तक पहुंच सके।

Chirag Paswan,'राहुल गांधी चुनाव हारने के बाद आत्ममंथन की जगह बहाना ढूंढते', चिराग ने शाहाबाद से चुनाव लड़ने को लेकर कर दी बड़ी घोषणा - chirag paswan slams rahul gandhi accuses him of blaming fixing for election contesting from shahabad - Navbharat Times

‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की दिशा में अगला कदम

चिराग पासवान लंबे समय से ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा देते आए हैं और अब वे इस अभियान को अगले स्तर पर ले जाने के लिए विधानसभा में सीधा प्रवेश चाहते हैं। हाल ही में नालंदा में हुई एक जनसभा में उन्होंने कहा था कि उनका लक्ष्य बिहार की सूरत बदलना है और वे विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

जल्द होगी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

अरुण भारती ने यह भी जानकारी दी कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शीघ्र बुलाई जाएगी। इस बैठक में सर्वे की रिपोर्ट पर चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्णय केवल राजनीतिक रणनीति पर नहीं, बल्कि जनता की भावनाओं और ज़मीनी हकीकत पर आधारित होगा।

फिलहाल हाजीपुर से सांसद हैं चिराग पासवान

हालांकि चिराग पासवान इस समय हाजीपुर से लोकसभा सांसद हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी यह दर्शाती है कि वे अब बिहार की राजनीति में अधिक सक्रिय और निर्णायक भूमिका निभाना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button