उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आजमगढ़ पहुंचे। योगी यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत एक मेगा अभियान का हिस्सा बनने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बलरामपुर से पकड़े गये छांगुर बाबा की आलोचना की और विपक्ष पर हमला बोला।
सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि हमने बलरामपुर में ‘एक जल्लाद’ को गिरफ्तार किया गया है, जो हिंदू बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता था। यह सिर्फ समाज विरोधी नहीं, राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त था। हम समाज को टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राष्ट्र विरोधी और समाज तोड़ने वाली ताकतों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्यवाही होगी और आगे भी यह अभियान और तीव्र होगा।
अपराधियों पर होगी कार्यवाही
उन्होंने साफ किया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं होगा। धर्म के नाम पर ठगी, फरेब और समाज तोड़ने की साजिश अब नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में बहन-बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी अपराधी को समाज में जहर फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे तत्वों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा और उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जो समाज में उदाहरण बनेगी।
योगी ने लगाए पौधे
आजमगढ़ को 60 लाख पौधे लगाने का टारगेट मिला था। योगी यहां पहुंच के आजमगढ़ के “हरिशंकरी वाटिका” की स्थापना कर 60 लाखवां पौधा रोपित किया। इस मौके पर योगी ने बताया कि इस साल प्रदेशभर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अब तक 22 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, धरती सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है, यह हमारी मां है। जब धरती स्वस्थ होगी, तभी मानव जीवन भी सुरक्षित रहेगा।
विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार विकास में विश्वास करती है, विभाजन में नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा विभाजन करने वाले लोग वही हैं, जिन्होंने विकास तो परिवार का किया, लेकिन जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने का पाप किया है।
अखिलेश यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों की नजर आजमगढ़ सीट पर है।
जहां एक ओर अखिलेश इसे अपनी परंपरागत सीट और सपा की पहचान मानते हैं, वहीं योगी अब इस इलाके में विकास और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जनता को एक जुट करने में लगे हुए हैं। यूपी में 2022 के चुनावों में कई जिलों में भाजपा की पकड़ कमजोर रही। जिसके बाद अब भाजपा लगातार उत्तरप्रदेश की कई सीटों पर पकड़ मजबूत बनाने में लगी है।