अमेरिका से एक बड़ी राजनीतिक खबर आई है, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। यह खबर अरबपति एलन मस्क से जुड़ी है। एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में एक बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। इस कदम से अमेरिकी राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
एलन मस्क का नया दल
मस्क ने सोशल मीडिया पर X के माध्यम से बड़ी घोषणा की है। मस्क एक नया राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं। दल का नाम ‘अमेरिका पार्टी’ रखा गया है। पोस्ट में लिखा, आपको आपकी आजादी दिलाने के लिए अमेरिका पार्टी बनाई गई है। उनके अनुसार वह इस दल से अमेरिकी की जनता को एक नया विकल्प देना चाहते है।
एलन मस्क का जनता की मांग पर दावा
मस्क ने दावा किया है, कि मस्क ने एक ऑनलाइन सर्वे किया था। सर्वे लोगों ने दुगने वोट के साथ एक नए राजनीतिक दल की मांग की है। इस वक्त डेमोक्रेट और रिपब्लिक पार्टियों से जनता की नाराजगी बढ़ी हुई है।
एलन मस्क और राजनीति
एलन का राजनीति से बड़ा जुड़ाव रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के दौरान एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप का खूब समर्थन किया था। ट्रंप की जीत में एलन मस्क का बहुत बड़ा हाथ रहा है। जीत के बाद एलन मस्क को पद भी दिया गया था, हालांकि बाद में मस्क को उस पद ने हटा दिया गया था।