ऑटोमोबाइल

टाटा मोटर्स, डॉल्बी की साझेदारी – हैरियर में आयेगा आएगी इमर्सिव ऑडियो

टाटा मोटर्स और डॉल्बी लेबोरेट्रीज एक साथ

टाटा मोटर्स भारत की सबसे शक्तिशाली एसयूवी निर्माताओं में से एक है। डॉल्बी मजेदार आवाज़ के लिए प्रसिद्ध है। टाटा अब हैरियर.ईवी में डॉल्बी एटमॉस का अनुभव लाएगी। इमर्सिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस में अग्रणी टाटा मोटर्स और डॉल्बी लैबोरेटरीज इंक ने किया है। इस साझेदारी से भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में डॉल्बी एटमॉस की पहुँच का बहुत विस्तार होगा। ये प्रीमियम इन-कार ऑडियो के मामले में एक मानक स्थापित करेगी।

हैरियर. ईवी में डॉल्बी का अनुभव

डॉल्बी एटमॉस संगीत अनुभव का एक नया और अनोखा तरीका है। यह अधिक अच्छे  स्तर पर ध्वनि प्रदान करता है। डॉल्बी एटमॉस के ज़रिए संगीत अतुलनीय स्पष्टता और गहराई प्रदान करता है। भारतीय में इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के विकास के साथ, प्रीमियम इन-कार मनोरंजन की माँग में भी लगातार हुई है। Harrier.ev में, डॉल्बी एटमॉस एक अद्भुत ध्वनि अनुभव प्रदान करेगा।

एचवी प्रोग्राम्स और कस्टमर सर्विस के प्रमुख, चीफ ने की पुष्टि

टाटा मोटर्स में टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के लिए एचवी प्रोग्राम्स और कस्टमर सर्विस के प्रमुख, चीफ प्रोडक्ट्स ऑफिसर, श्री आनंद कुलकर्णी के अनुसार, टाटा मोटर्स उपभोक्ता को प्रभावित करने वाली व सबसे बेहतर सुविधाओं पर काम करता है। Harrier.ev में डॉल्बी एटमॉस की शुरूआत के साथ हर यात्रा सहज व भावनात्मक रूप से सुखद होगी।

हैरियर. ईवी में डॉल्बी एटमॉस, Arcade.ev ऐप स्टोर के ज़रिए गाना और ऑडिबल जैसे बिल्ट-इन कम्पैटिबल ऐप्स होंगे। ये गाड़ी के इंफोटेनमेंट सिस्टम में इंटीग्रेट होंगे। डॉल्बी एटमॉस, आवाज़ देने के लिए फिक्स्ड स्पीकर्स की सेटिंग का इस्तेमाल करेगा, जो कि हरमन के JBL ब्लैक ऑडियो सिस्टम वाले 10 स्पीकर्स से पावर्ड होगा। इसमें चार पावरफुल 6.5 इंच के स्पीकर्स आगे व पीछे के दरवाज़ों में चार ट्वीटर्स के साथ डैशबोर्ड में एक मिड-रेंज स्पीकर और बूट एरिया में एक डीप बेस सबवूफर भी मौजूद होंगे। गाड़ी में आठ-चैनल एम्पलीफायर भी हैं।

डॉल्बी लैबोरेटरीज में कमर्शियल पार्टनरशिप- IMEA के सीनियर डायरेक्टर करण ग्रोवर के अनुसार, डॉल्बी में प्रीमियम ऑडियो के लिए OEM पार्टनर्स के साथ कार में मनोरंजन क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए काम करता है। डॉल्बी एटमॉस को टाटा मोटर्स के साथ मिलकर सफर में मनोरंजन के अनुभव को एक समृद्ध और आपके चारों ओर गूंजती ध्वनि के साथ नए सिरे से परिभाषित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button