यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 18 जुलाई से शुरू होगा। अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की होगी। पंचायत चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 में कराए जाएंगे। राज्य शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया।
सभी कार्यक्रम व उनकी तारीख
- 18 जुलाई से 13 अगस्त
राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह के अनुसार, 18 जुलाई से 13 अगस्त तक किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन एवं मतदाता सूची के प्रिंट कराने की कार्रवाई और बीएलओ व पर्यवेक्षकों को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्संबंधी जानकारी व प्रशिक्षण देने के साथ ही स्टेशनरी के वितरण का कार्य होगा।
अगस्त और सितंबर के कार्यक्रम
- 14 अगस्त से 29 सितंबर तक
बीएलओ के द्वारा प्रदेश भर में घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण एवं हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करने की अवधि और एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य 14 अगस्त से 29 सितंबर तक होगा।
- 14 अगस्त से 22 सितंबर
अगस्त से 22 सितंबर तक, ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 14 अगस्त से 22 सितंबर त होगी।
- 23 सितंबर से 29 सितंबर
23 सितंबर से 29 सितंबर तक, ऑनलाइन आवेदन फॉर्मों की घर-घर जाकर जांच करने की प्रक्रिया होगी।
- 30 सितंबर से छह अक्तूबर
निर्वाचक गणना पत्रक के आधार पर परिवर्तन, संशोधन एवं विलोपन की तैयार हस्तलिखित पांडुलिपि सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करने की अवधि 30 सितंबर से छह अक्तूबर तक होगी।
अक्तूबर और नवंबर के कार्यक्रम
- सात अक्तूबर से 24 नवंबर
ड्राफ्ट मतदाता सूचियों की कंप्यूटरीकृत पांडुलिपियां तैयार करने का कार्य सात अक्तूबर से 24 नवंबर तक होगा।
- 25 नवंबर से चार दिसंबर
25 नवंबर से चार दिसंबर तक मतदाता सूची के कंप्यूटरीकरण के बाद मतदान केंद्रों व स्थलों के क्रमांकन, मतदाता क्रमांकन, मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग व फोटो कापी कराने का कार्य होगा।
दिसंबर के कार्यक्रम
- पांच दिसंबर
पांच दिसंबर को अनन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
- छह दिसंबर से 12 दिसंबर
छह दिसंबर से 12 दिसंबर तक आलेख्य के रूप में प्रकाशित अनन्तिम मतदाता सूची का निरीक्षण और एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के दावे व आपत्तियां स्वीकार करने का कार्य होगा।
- 13 दिसंबर से 19 दिसंबर
दावे व आपत्तियों का निस्तारण 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक होगा।