मनोरंजन

Serial Comeback: 25 साल बाद टीवी पर फिर गूंजी तुलसी की आवाज़, स्मृति ईरानी की झलक ने जगा दी पुरानी यादें

Serial Comeback: स्मृति ईरानी के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शो का फैंस काफी वक़्त से इंतजार कर रहे थे. मेकर्स ने अब फैंस को तगड़ा सरप्राइज देते हुए शो के नए प्रोमो के साथ टेलीकास्ट होने की तारीख और समय का भी ऐलान कर दिया है. फैंस को इसके लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करने पड़ेगा. एकता कपूर ने इस शो की पहली झलक सभी के सामने भी पेश कर दी है. जिसमें स्मृति ईरानी, तुलसी विरानी के रूप में अपना अभिनय दिखा रही है.

सीरियल के प्रोमो में चार लोगों के एक परिवार रेस्टोरेंट में खाना खाते हुए सीरियल के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है. तभी स्मृति ईरानी के रोल तुलसी की एंट्री होती हैं जिसके बाद जो घर पर तुलसी के पौधे को जल चढ़ाते हुए नजर आती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

कितने बजे आएगा शो?

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शो 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10.30 बजे से आएगा. स्टार प्लस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी इसका प्रोमो शेयर करते हुए बताया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा, ‘क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? कि 25 साल के बाद, तुलसी विरानी लौट रही है, वो भी एक नई दिलचस्प कहानी के साथ. एक बार फिर तैयार है हर घर का हिसा बनने के लिए. क्या आप भी तैयार हो? देखिये क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से रात 10.30 बजे सिर्फ और सिर्फ स्टार प्लस में.

स्मृति ईरानी ने क्या कहा?

Serial Comeback: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ शो में वापसी को लेकर स्मृति ईरानी का पहला रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी में फिर से जुड़ना मेरे लिए सिर्फ वापसी करना नहीं बल्कि एक ऐसी कहानी की तरफ वापस जाना है जिसने टीवी इंडस्ट्री को रि-डिफाइन भी किया है. इस सीरियल ने मुझे कॉमर्शियल सक्सेस से कुछ ज्यादा दिया है. इस शो की वजह से मुझे लाखों घरों से भी जुड़ने का मौका मिला गया. पूरी जनरेशन की फीलिंग्स जुड़ीं हुई है. पिछले 24 सालों में मैंने मीडिया और पब्लिक पॉलिसी पर काम किया. दोनों का ही एक अपना अलग इम्पैक्ट है.’

Serial Comeback
Serial Comeback

Also Read: कपिल शर्मा बने बिजनेसमैन, Canada में खोला ‘Kap’s Cafe’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button