राशिफल

बाजार में लॉन्च हुआ Ather 450s का नया वेरिएंट, फुल चार्ज में देगा 161Km की रेंज।

भारत में लॉन्च हुआ Ather 450s का नया वेरिएंट। एक बार फुल चार्ज करने पर देगा 161km की जबरदस्त रेंज।

Ather ने अपने Ather 450s EV स्कूटर का नया वेरिएंट भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया है। Ather 450s का यह नया वेरिएंट 3.7kWh की बैटरी के साथ आता है। Ather 450s का यह नया अपडेटेड मॉडल अब एक बार चार्ज करने पर IDC-प्रमाणित 161 km की रेंज प्रदान करता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.46 लाख रुपये रखी गई है।

पावर और परफॉर्मेंस

Ather 450s के इस नए वेरिएंट की पावर और परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमें 3.7 Kwh क्षमता वाला बैटरी पैक मिलता है जो की सिंगल चार्ज पर 161 किलोमीटर तक की लंबी रेंज दे सकता है जो 450X और 450 Apex के समान है। वही इसके 2.9kwh क्षमता वाले वेरिएंट में सिर्फ 115 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें 22nm टर्क जनरेट करने वाली 5.4kw की इलेक्ट्रिक मोटर भी आती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 – 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90 kph है। इसमें Smart Eco, Eco, Ride और Sport जैसे चार राइडिंग मोड मिलते है।

फीचर्स

इस EV स्कूटर में LED हेडलाइट  इसके नए वर्जन में TFT स्क्रीन की जगह 7 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है। इसमें ब्ल्यूटूथ, टर्न By टर्न नेविगेशन, Alexa वॉइस कंट्रोल, OTA सॉफ्टवेयर अपडेट्स, AtherStack Pro, ऑटो हॉल,फॉल सेफ, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल और इंटीग्रेशन जैसे स्मार्ट फीचर मिलते है।

बैटरी

यह स्कूटर सिर्फ 0 से 80% तक चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेता है। इसके साथ ही इसमें बैटरी की लंबी सुरक्षा के साथ Ather Eight 70 वारंटी पैकेज मिलता है जिसमें 8 साल की वारंटी या 80 हजार किलोमीटर की कवरेज वारंटी मिल जाती है।

डिजाइन और कलर

Ather 450S में प्रीमियम फिनिश के साथ शार्प बॉडी पैनल, शार्प आर्टिस्टिक बॉडी लाइंस और स्लिम प्रोफ़ाइल देखने को मिलती है। इसमें फ्रंट और रियर में 12 इंच के एलॉय व्हील और चौड़ी सीट मिलती हैं। इसके नए वेरिएंट में इसके शार्प और स्पोर्टी डिज़ाइन को एक दम पहले जैसा ही रखा गया है। इसका वज़न 111 किलोग्राम है। इसकी बॉडी का आकार एयरोडायनामिक और स्थिर है। Ather 450s के नए वेरिएंट को हाइपर सैंड और स्टील्थ ब्लू जैसे नए कलर्स में लॉन्च किया गया है।

कीमत और बुकिंग

Ather 450S 3.7 के इस नए वेरिएंट को 1.46 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 450S 2.9 की तुलना में 16,000 रुपये ज्यादा महंगा है। कंपनी इसे खरीदने वालों को Ather Eight 70 वारंटी पैकेज भी दे रही है। इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। आप इसे Ather के स्टोर पर या वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button