उत्तराखंडयात्रा

उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर क्रैश: AAIB रिपोर्ट में खुलासा, हादसे के पीछे ये वजह आई सामने

Uttarakhand Helicopter Crash: गंगोत्री धाम जा रहा एक हेलिकॉप्टर आठ मई को गंगनानी के समीप में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था । इस घटना में पांच महिलाओं समेत 6 लोगों ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।

उत्तरकाशी के गंगनानी में हुए हेलिकॉप्टर हादसे की AAIB रिपोर्ट के अनुसार, पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का प्रयास किया था,

लेकिन ओवरहेड फाइबर केबल से टकराव के कारण दुर्घटना हो गई। इस हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मृत्यु हुई।

हेलिकॉप्टर के हो गए थे दो टुकड़े

उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर हादसा बेहद भयावह था। टक्कर के बाद विमान दो हिस्सों में टूट गया, जिससे पांच लोग बाहर छिटक गए और दो शव हेलीकॉप्टर में फंसे रह गए।

इनकी गई थी जान

1. काला सोनी (एफ) 61, मुंबई
2. विजया रेड्डी (एफ) 57, मुंबई
3. रुचि अग्रवाल (एफ) 56, मुंबई
4. राधा अग्रवाल (एफ) 79, यूपी
5. वेदवती कुमारी 48, एपी(एफ)- आंध्र प्रदेश।
6. रॉबिन सिंह (एम) 60, गुजरात – पायलट।

घायल

मस्तू भास्कर (एम) 51, एपी, घायल

डीजीसीए भी कर रही जांच

उत्तरकाशी हेलिकॉप्टर हादसे के बाद राज्य के नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने तुरंत DGCA को जानकारी दी,

जिसके बाद DGCA और नागरिक उड्डयन विभाग की टीम ने जांच प्रक्रिया शुरू की।

Also Read :दी ओडिसी: फिल्म रिलीज़ के एक साल पहले ही बिक गए टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button