राशिफल

15 दिन बाद कब्र से निकाला गया सलमा का शव, मौलाना पति पर लगा हत्या का आरोप!

उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी मौलाना बशीर अहमद की पत्नी सलमा की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी जिसके चलते मुस्लिम रिवाज के अनुसार सलमा के शव को दफनाया गया था। अब सलमा की मौत के 15 दिन बाद शनिवार को मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में कब्र से सलमा का शव बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सलमा के परिजनों की मांग पर उसके शव को कब्र से निकाला गया है। परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला ?

छत्तीसगड़ के बिलासपुर की निवासी सलमा का विवाह लगभग 15 साल पहले उत्तरप्रदेश के रामपुर निवासी बशीर अहमद के साथ हुआ था। बशीर छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर अंतर्गत तालापारा कस्बे में परिवार सहित रहने लगा। कारी बशीर वर्तमान में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक मदरसे में इमाम है। बशीर का अपनी पत्नी सलमा से 11 जुलाई को विवाद हुआ था। रात में बशीर ने गर्भवती पत्नी को बेहरमी से पीटा और गर्म प्रैस से उसे जलाया। 12 जुलाई को उसे जबरदस्ती हार्पिक पिलाया। जिसके बाद सलमा की हालत बिगड़ने पर उसकी बेटी ने पड़ोसियों से मदद मांगी और घटना की जानकारी दी थी। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके शव को रामपुर लाकर दफन कर दिया गया। अब सलमा के परिजनों ने उसकी मौत को हत्या बताते हुए उसके पति पर आरोप लगाया।

परिजनों ने मौलाना पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में सलमा के परिजनों ने उसके पति मौलाना बशीर अहमद पर बेहद गंभीर आरोप लगाए है जिनमें घरेलू हिंसा, शारीरिक प्रताड़ना और हत्या की साजिश तक शामिल है। परिजनों का कहना है कि बशीर दहेज को लेकर सलमा को लंबे समय से प्रताड़ित करता था और उसके किसी दूसरी महिला के साथ संबंध थे। परिजनों का कहना है कि सलमा की 7 साल की बेटी ने अपने मामा को घटना का सच बताया जिसके बाद मामला सामने आया। सच्चाई पता चलते ही परिजनों ने पुलिस अधीक्षक छत्तीसगढ़ से मामले की जांच की गुहार लगाई जिसके बाद बिलासपुर एसपी ने पत्र लिखकर रामपुर पुलिस अधीक्षक को भेजा और मामले की जांच करने को कहा।

इस तरह निकाला शव

अपने पत्र में बिलासपुर के एसपी ने रामपुर के पुलिस अधीक्षक से 15 दिन पहले दफन किए गए सलमा के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराने की दरख्वास्त की जिसके बाद डीएम ने शव को निकालने के आदेश दिए गए। डीएम के आदेश पर सलमा का शव शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कब्र से निकला गया, जिसका पोस्टमार्टम रामपुर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button