भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बहुत बड़ी खबर आई है। बहुत कोशिशों के बाद टेस्ला भारत ने कदम रख लिए है। भारत में टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई में खुला है।
टेस्ला दुनिया में अपनी इलैक्ट्रिक गाड़ियों के लिए जानी जाती है। टेस्ला कभी ऑटो पायलट मॉड को लेकर तो कभी अपनी प्रस्तुतियों के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। अब टेस्ला के सुर्खियों में आने का कारण उसका भारत में खुला पहला शोरूम है। शोरूम में अभी मॉडल Y लॉन्च हुआ है।
शोरूम एक्सपीरियंस सेंटर भी होगा, किराया होगा इतना
टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई में खोला है। शोरूम का किराया 35 लाख रुपए प्रति माह होगा। शोरूम की ओपनिंग में बड़े मेहमान और महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री भी पहुंचे। आम जनता के लिए भी शोरूम जल्द खोला जाएगा।
यह शोरूम मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है। यह एक्सपीरियंस सेंटर भी होगा। यहां गाड़ियां भी बेची जाएंगी और टेस्ला की टेक्नोलॉजी और फीचर्स को भी करीब से देख सकेंगे।
यह मॉडल किया लॉन्च
भारतीय बाजार में टेस्ला ने अपनी एक शानदार और सबसे प्रसिद्ध गाड़ी के साथ प्रवेश किया है। मॉडल Y को भारत में टेस्ला की पहली कार के रूप में लॉन्च किया गया है। यह टेस्ला की एक किफायती कार है।
आज से ही शुरू बुकिंग
कार की बुकिंग आज (15 जुलाई) से ही शुरू कर दी गई है। जो भी लोग टेस्ला की गाड़ियों में दिलचस्पी लेते है वह इस गाड़ी को आज से ही बुक करवा सकते हैं।
लॉन्च हुए मॉडल Y के दो वेरिएंट
अभी केवल मॉडल Y को ही बहुत में लॉन्च किया गया है। गाड़ी के 2 वेरिएंट को लॉन्च किया है। रियर व्हील ड्राइव और लॉन्ग रेंज व्हील ड्राइव वेरिएंट्स को लॉन्च किया गया है। रियर व्हील में 500 किमी और लॉन्ग रेंज व्हील में। 622 किमी की रेंज मिलेगी
चीन से मंगवाई गाड़ियां
टेस्ला की इन गाड़ियों को भारत में नहीं बनाया गया है। इन गाड़ियों को शंघाई, चीन से मंगवाया गया है। चीन से आयत करने के कारण गाड़ी की कीमत 60 लाख रुपए हो गई है।
गाड़ियों की कीमत अमेरिका से अधिक
भारत में लॉन्च हुई टेस्ला गाड़ियों की कीमत अमेरिका में टेस्ला गाड़ियों की कीमत की तुलना में बहुत ज्यादा है। इसका प्रमुख कारण इनका चाइन से आयात है।