ACC Men’s Asia Cup 2025 की तारीख आई सामने, आपस में टकराएगी ये 8 टीमें!!

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को ACC Men’s Asia Cup 2025 के आयोजन की तारीखों का ऐलान किया है। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा “मुझे UAE में ACC Men’s Asia Cup 2025 की तारीखों की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है। यह टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक चलेगा। हम क्रिकेट के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। उनके इस पोस्ट से ये साफ हो गया है कि अब ये टूर्नामेंट सितंबर 2025 में UAE में खेला जाएगा। ये इस टूर्नामेंट का 17वा संस्करण है। ACC द्वारा आयोजित इस एशिया कप की स्थापना 1983 में हुई थी और यह हर दो साल में आयोजित होता है।
इन देशों की टीमें लेंगी हिस्सा
एशिया कप 2025 में 8 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान ,हांगकांग और चाइना जैसे देश शामिल है। इस टूर्नामेंट के दौरान इन 8 टीमों के बीच 20 मैच खेले जायेंगे।
किस दिन किन टीमों के बीच होंगे मैच
एशिया कप 2025 का पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच 9 सितंबर को खेला जाएगा। जिसके बाद भारत और यूएई 10 सितंबर को, बांग्लादेश और हांगकांग 11 सितंबर को, पाकिस्तान और ओमन 12 सितंबर को , बंगलादेश और श्रीलंका 13 सितंबर को, पाकिस्तान और भारत 14 सितंबर को, श्रीलंका और हांगकांग 15 सितंबर को , बांग्लादेश और अफगानिस्तान 16 सितंबर को , पाकिस्तान और यूएई 17 सितंबर को, श्रीलंका और अफगानिस्तान 18 सितंबर को और भारत और ओमन 19 को एक दूसरे से मुकाबला करेंगे। जिसके बाद 20 सितंबर से 24 सितंबर के बीच सेमी फाइनल मैच होंगे और 28 सितंबर को इस टूर्नामेट का फाइनल मैच खेला जाएगा।
कौन कौन से देश रहे है एशिया कप के विजेता
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक रही है। भारत ने अब तक यह खिताब आठ बार जीता है। पिछली बार एशिया कप 2022 में खेला गया था जिसमें श्रीलंका ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। श्रीलंका ने एशिया कप छह बार जीता है, जबकि पाकिस्तान ने दो बार खिताब अपने नाम किया है। अब देखना ये होगा कि एशिया कप का मौजूदा विजेता भारत अपनी इस जीत को बरकरार रखता है या नहीं।
इन सभी मैचों में सबसे खास मैच भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। दोनो देशों के बीच जब भी कोई क्रिकेट मैच आयोजित होता है तब दोनों देशों के नागरिकों और क्रिकेट के फैंस का उत्साह देखने लायक होता है। भारत का इस टूर्नामेंट में मुकाबला 7 देशों की क्रिकेट टीमों के साथ होगा। 2016 से एशिया कप को ODI और T20 फॉर्मेट में बारी-बारी से खेला जा रहा है जबकी 2025 का टूर्नामेंट आगामी T20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए 20 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा।