खेल

चेतेश्वर पुजारा ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, टेस्ट समेत सभी क्रिकेट फॉर्मेट से लिया रिटायरमेंट!

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया। उन्होंने साल 2010 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपने रिटायरमेंट की खबर फैंस को दी। राहुल द्रविड़ के बाद चेतेश्वर पुजारा को भारत का सबसे अच्छा टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी कहा जाता रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत ने जीता आखिरी टेस्ट मैच। ओवल में इंग्लैंड को 6 रन से हराया।

पोस्ट के जरिए दी रिटायरमेंट की खबर

चेतेश्वर पुजारा ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर अपने रिटायरमेंट की खबर देते हुए लिखा की भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करना, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है लेकिन कहते ने हैं कि हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं दिल से सबका आभारी हूं और मैने सभी प्रारूपों से क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है। मैं BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को मेरे क्रिकेट करियर में मिले अवसर और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजी और काउंटी टीमों का भी आभारी हूं जिनका मैं इतने सालों में प्रतिनिधित्व कर पाया हूं। मैं अपने गुरुओं, प्रशिक्षकों और आध्यात्मिक गुरु के अमूल्य मार्गदर्शन के बिना यहां तक नहीं पहुंच पाता। मैं उनका सदैव ऋणी रहूंगा। मेरे सभी साथियों, सहयोगी स्टाफ, नेट बॉलर, विश्लेषक, लॉजिस्टिक्स टीम, अंपायर, ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर, मीडियाकर्मियों और उन सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़ें: ACC Men’s Asia Cup 2025 की तारीख आई सामने, आपस में टकराएगी ये 8 टीमें

कुछ ऐसा रहा चेतेश्वर पुजारा का सफर

चेतेश्वर पुजारा ने अगस्त 2013 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपना डेब्यू मैच उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। राहुल द्रविड़ के बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट की दीवार कहा जाता है। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 103 टेस्ट खेले जिनमें उन्होंने 7195 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्ध शतक लगाए और 44 की औसत रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले है, जिसमें उन्होंने कुल 51 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा ने साल 2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना आखिरी मुकाबला खेला था।

यह भी पढ़ें: Commonwealth Games 2026 में भारत के ये उभरते सितारे आएंगे नजर

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया दी मात

2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए एडिलेड टेस्ट के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 123 रनों बनाए। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम जल्दी-जल्दी विकेट गवाने लगी। तब पुजारा ने मोर्चा संभाला और एक शानदार पारी खेलते हुए 521 रन बनाए। पुजारा की इस ऐतिहासिक पारी के बाद भारत ने टेस्ट मैच जीता और उस दौरान सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button