भारत ने जीता आखिरी टेस्ट मैच। ओवल में इंग्लैंड को 6 रन से हराया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। इंग्लैंड की टीम को 4 विकेट से हराकर 5 मैचों वाली इस सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया।

लंदन के कैनिंग्टन ओवल में 4 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की 25 दिनों की सीरीज आज समाप्त हो गई है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हराया और पूरी इंग्लैंड टीम को ऑल आउट करके सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। भारतीय टीम की दूसरी पारी में कप्तान शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतकीय पारियां खेली जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है।
कैसा रहा मुकाबला
पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड को 4 विकटों पर 35 रन बनाने थे। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा था। भारत और इंग्लैंड के इस मुकाबले में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले। इस मुकाबले में भारत इंग्लैंड के 4 विकेट चटकाने में कामयाब रहा और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में हैरी ब्रूक और जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम को जीत के बहुत करीब ला दिया था। फिर भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने मैच को भारत की ओर झुका दिया जिसके चलते इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 367 रन ही बना सका। इससे पहले, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वानखेड़े में 2004 में 13 रन से हराया था. वहीं, 1972 में कोलकाता में इंग्लैंड को 28 और 2018 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया था। ये पहली बार है जब भारत ने घर से बाहर टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच जीता है।
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने चौथे दिन के आखिरी सत्र में शानदार प्रदर्शन दिखाया और इंग्लैंड के 4 विकेट चटका दिए। जब लग रहा था कि जो रूट और हैरी ब्रूक इंग्लैंड को जीत हासिल कराएंगे तभी सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर सारे खेल का रुख बदल दिया और मैच को भारत की तरफ झुका दिया। सिराज ने जहां इस मैच में 3 विकेट लिए तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लिया। मोहम्मद सिराज ने अपना जिताऊ स्पेल डाला और गस एटकिंसन को आउट करके अपना पांचवां पांच विकेट हॉल लेते हुए इंग्लैंड की टीम को आखिरी दिन ऑल आउट कर दिया।