उत्तर प्रदेश

जानकीनगर में कटान प्रभावित क्षेत्र का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, पीड़ितों के लिए राहत कार्यों में तेजी के निर्देश

बहराइच।
जिले की तहसील महसी के अंतर्गत स्थित घाघरा नदी कटान से प्रभावित ग्राम जानकीनगर का जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवारों के लिए रहने और भोजन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

, पीड़ितों के लिए राहत कार्यों में तेजी के निर्देश बहराइच।

अधिशासी अभियंता, सरयू ड्रेनेज खंड-प्रथम श्री वर्मा ने जानकारी दी कि गांव में लगभग 1 किलोमीटर क्षेत्र में घाघरा नदी द्वारा तीव्र कटान जारी है। इस पर जिलाधिकारी ने कार्य में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि टीमें बढ़ाकर युद्धस्तर पर कटानरोधी कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए।

, पीड़ितों के लिए राहत कार्यों में तेजी के निर्देश बहराइच।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद तहसीलदार विकास कुमार व खंड विकास अधिकारी हेमंत यादव को आदेशित किया कि कटान प्रभावित व विस्थापित परिवारों को सुरक्षित ठहराने और उनके भोजन आदि की व्यवस्था प्राथमिकता पर की जाए।

निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने कटान से प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और उनके बच्चों को फल भी वितरित किए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर है और राहत कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

रिपोर्ट: चंद्र प्रकाश शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button